Exclusive: Kavita Kaushik ने अब TV इंडस्ट्री से ली विदाई, कहा 'टीवी कंटेंट पिछड़ा हुआ है'...

Kavita Kaushik Quits TV Industry: टीवी एक्ट्रेस कविता कौशिक ने हाल ही में टाइम्स नाउ की एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान बताया की उन्होंने टीवी इंडस्ट्री को अलविदा के दिया है। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में जानिए आखिर एक्ट्रेस ने यह फैसला क्यूँ लिया और क्या कारण था।

Exclusive: Kavita Kaushik Quits TV Industry

Kavita Kaushik Quits TV Industry: टीवी एक्ट्रेस कविता कौशिक अक्सर अपनी पर्सनल के साथ-साथ प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चा का विषय बनी रहती है। सिर्फ यही नहीं अब एक्ट्रेस से जुड़ी टाइम्स नाउ नवभारत के पास एक एक्सक्लूसिव खबर है जिसे सुन सभी के होश उड़ जाएंगे। हमसे की गई खास बातचीत के दौरान एक्ट्रेस ने यह खुलासा किया उन्होंने टीवी इंडस्ट्री को छोड़ दिया है। जी हाँ अब एक्ट्रेस टीवी की दुनिया में और नजर नहीं आएंगी और फैंस के लिए फैसला काफी चौंका देने वाला हो सकता है। इस खास रिपोर्ट में जानिए आखिर एक्ट्रेस ने यह फैसला क्यूँ लिया।

एक्ट्रेस कविता कौशिक (Kavita Kaushik) ने टीवी इंडस्ट्री को छोड़ देने फैसले पर हमें बताया कि 'टीवी तो मुझे करना ही नहीं है और मैं 30 दिनों तक लगातार काम नहीं कर सकती। मैं वेब शोज और फिल्मों में काम कर सकती हूँ लेकिन मैं वो एक्ट्रेस ने जिसे आप कैसे भी कोई भी किरदार थमाकर कास्ट कर देंगे। टीवी कंटेन्ट काफी पिछड़ा हुआ है जिसका हिस्सा मैं अब नहीं बनना चाहती।

End Of Feed