Exclusive: 'कुमकुम भाग्य' फेम रेहाना पंडित और जीशान खान ने किया पैचअप, पर्दे पर निभा चुके हैं मां-बेटे का रोल

Exclusive Kumkum Bhagya Fame Reyhna Pandit And Zeeshan Khan Patch UP: टीवी सीरियल 'कुमकुम भाग्य' से अपनी जबरदस्त पहचान बनाने वाली रेहाना पंडित ने एक्टर जीशान खान संग रिश्ते को फिर से मौका दिया है। दोनों ने सोशल मीडिया पर रोमांटिक पोस्ट भी शेयर की है जो खूब वायरल हो रही है।

जीशान खान और रेहाना पंडित का हुआ पैचअप

जीशान खान और रेहाना पंडित का हुआ पैचअप

Exclusive Kumkum Bhagya Fame Reyhna Pandit And Zeeshan Khan Patch UP: टीवी सीरियल 'कुमकुम भाग्य' और 'इश्कबाज' में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस रेहाना पंडित (Reyhna Pandit) ने एक्टर जीशान खान (Zeeshan Khan) से पैचअप कर लिया है। दोनों 'कुमकुम भाग्य' के वक्त से ही एक-दूजे को डेट कर रहे थे। हालांकि उनके रिश्ते में किसी वजह से दरार आ गई थी, जिससे वे अलग हो गए थे। लेकिन अब रेहाना पंडित और जीशान खान ने अपने रिश्ते को एक और मौका दिया है। इस मामले को लेकर जीशान खान ने टाइम्स नाउ से भी बातचीत की और बताया कि दोनों अभी भी साथ हैं।

यह भी पढ़ें: तलाक की खबरों पर Kumkum Bhagya फेम अभिषेक मलिक ने तोड़ी चुप्पी, बोले- हां ये सच है...

जीशान खान (Zeeshan Khan) ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो पोस्ट की, जिसमें वह और रेहाना पंडित (Reyhna Pandit) जिम में नजर आए। वीडियो में रेहाना पंडित, जीशान खान के गालों पर किस करती दिखाई दीं। ऐसे में टाइम्स नाउ ने जीशान खान से जुड़ने की कोशिश की। जीशान खान ने अपने और रेहाना पंडित के बारे में बात करते हुए कहा, "हम अभी साथ हैं। हम इसे प्राइवेट रखना चाहते थे। हम कुछ चीजों पर काम कर रहे थे और अपने रिलेशनशिप के बारे में अभी आधिकारिक तौर पर घोषणा नहीं कर सकते। लेकिन हां एक-दूजे के लिए हमारे मन में बहुत प्यार है। अगर प्यार नहीं होता तो ऐसी स्टोरी नहीं डालता मैं।"

जीशान खान (Zeeshan Khan) से इंटरव्यू के दौरान रेहाना पंडित (Reyhna Pandit) संग शादी के बारे में भी सवाल किया गया। इसपर जीशान खान ने कहा, "अगर हमारा प्यार उस स्तर पर पहुंच गया तो मैं खुशी-खुशी सोशल मीडिया पर अपनी शादी का ऐलान करूंगा। लेकिन अभी कम कुछ चीजों पर काम कर रहे हैं और इस चीज को प्राइवेट ही रखना चाहते हैं।" बता दें कि जीशान खान और रेहाना पंडित ने 'कुमकुम भाग्य' में मां-बेटे का रोल अदा किया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

आशना मलिक author

आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited