Exclusive: Krishna Mukherjee के आरोपों को Kundan Singh ने बताया झूठा, कहा 'मेरे साथ गाली गलोच '...

Exclusive Kundan Singh on Krishna Mukherjee Allegation: टीवी एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी ने शुभ शगुन के प्रोड्यूसर कुंदन सिंह पर सोशल मीडिया पर आकार कई इल्जाम लगाए। अब खुद टाइम्स नाउ से एक्सक्लूसिव बातचीत में कुंदन सिंह ने आरोपों को झूठा करार दिया।

Exclusive Kundan Singh on Krishna Mukherjee Allegation

Exclusive Kundan Singh on Krishna Mukherjee Allegation: टीवी एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी इन दिनों अपनी और शुभ शगुन के मेकर्स संग चल रही लड़ाई को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। उन्होंने शो के प्रोड्यूसर कुंदन सिंह पर भी कई आरोप लगाये, जिसके बाद मानो टीवी इंडस्ट्री में हंगामा मच गया है। ऐसे में अब खुद कुंदन सिंह ने एक्ट्रेस को जवाब देते हुए टाइम्स नाउ से एक्सक्लूसिव बातचीत की है। उन्होंने बताया की कैसे एक्ट्रेस के सारे आरोप झूठ है और वह फेम के लिए यह सब कर रही हैं। टाइम्स नो नवभारत की इस खास रिपोर्ट में पढिए कुंदन सिंह हुई बातचीत का पूरा इंटरव्यू।

कुंदन सिंह (Kundan Singh) कहते हैं की जब कोई झूठ बोलत है तो उनकी स्टेटमेंट अलग होती रहती है, एक्ट्रेस ने शुरुआत में यह बोल कुंदन ने मुझे लॉक किया। साथ ही उन्होंने एफआईआर की दो लोगों के साथ, लेकिन जब कृष्णा मुखर्जी (Krishna Mukherjee) अब ब्रेक खत्म हो गया तो यह सब कर इंडस्ट्री में वापिस आना है। ऐसे में अब वह क्या करना चाह रही है की लोगों की कैसे पता चले की कृष्ण कौन है और लाइम्लाइट में कैसे आना है। साथ ही अगर उन्हने डिप्रेशन है तो वह अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर क्यूँ पोस्ट कर रही है, इसका मतलब वह अपनी जिंदगी इन्जॉय कर रही हैं।

उन्होंने यह भी बताया की एक्ट्रेस ने उनके साथ फोन पर काफी गाली गलोच भी की है, जिसकी रिकॉर्डिंग उनके पास अभी भी है। साथ ही उन्होंने अली गोनी को जवाब देते हुए कहा की यह जो है ना चलती गाड़ी में चढ़ रहे हैं अगर वह इतनी दूर बैठे अली और चिराग को कॉल कर रही हैं तो उन्होंने मुंबई पुलिस को क्यूँ फोन नहीं मिलाया।

End Of Feed