Exclusive: क्योंकि सास भी कभी बहू थी एक्टर विकास सेठी के पार्थिव शरीर को लाया गया मुंबई, छोटे भाई रिकी का रो रोकर बुरा हाल

क्योंकि सास भी कभी बहू थी फेम एक्टर विकास सेठी की मौत हो गई। एक्टर की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है। इस खबर से टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर है। एक्टर के परिवार का रो रोकर बुरा हाल है। एक्टर के भाई रिकी सदमे में है।

vikas sethi

Vikas Sethi (credit Pic: Instagram)

क्योंकि सास भी कभी बहू थी फेम एक्टर विकास सेठी (Vikas Sethi) ने 48 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। एक्टर के निधन से टेलीविजन इंडस्ट्री में मातम पसर गया। इस खबर को जानने के बाद फैंस शॉक्ड में है। एक्टर की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है। एक्टर रात को सोए और फिर सुबह नहीं उठे। परिवार के लोग उन्हें आनन फानन में अस्पताल लेकर गए। लेकिन डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एक्टर अपने परिवार से बहुत प्यार करते थे। एक्टर के परिवार के लोगों का रो रोकर बुरा हाल है। विकास के दोस्त कबीर ने टाइम्स नाऊ के साथ बात चीत की। ये भी पढ़ें-अंकिता लोखंडे अब संजय लीला भंसाली संग करेंगी काम, बॉलीवुड में फिर आजमाएंगी एक्टिंग का सिक्का?

विकास के दोस्त कबीर सदानंद ने कहा, विकास रात को जल्दी सोने चला गया था। जब उसका भाई रिकी उसे सुबह उठाने आए तो वह नहीं उठा और ना ही किसी तरह का रिस्पॉन्स दे रहा था। विकास के पार्थिव शरीर को मुंबई लाया गया। वह शहर से बाहर अपने किसी रिलेटिव से मिलने नासिक के पास गया था। हमें भी नहीं पता कि उसका अंतिम संस्कार कब होगा।

सदमे में है विकास का परिवार

कबीर ने बताया कि विकास और उनकी दोस्ती तब से थी जब दोनों की पहली फिल्म दीवानापन साल 2001 में रिलीज हुई थी। कुछ सालों से मैं गोवा में रह रहा हूं। ये मौत हमारे लिए वेक अप कॉल है कि हमें अपने दोस्तों और परिजनों के संपर्क में रहना चाहिए। कबीर से बात करने के बाद विक्की के भाई रिकी से भी बात हुई। रिकी ने कहा, हम सभी सदमे में है। मैं अभी आपसे किसी बारे में बात नहीं कर सकता हूं। विकास ने अपने करियर में कसौटी जिंदगी की, ससुराल सिमर का, गुस्ताख दिल, उतरन समेत कई हिट शो में काम किया था। एक्टर ने कभी खुशी कभी गम में रॉबी का कैरेक्टर प्ले किया था। अपनी दमदार एक्टिंग और स्टाइल से फैंस का दिल जीत लेते थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited