Exclusive: मीरा देओस्थले के सपोर्ट में आईं सोनल वेंगुरलेकर, खोला प्रोड्यूसर महेश पांडे का सारा काला चिट्ठा

Sonal comes forward to support Meera Deosthale: टीवी की चर्चित एक्ट्रेस मीरा देओस्थले हाल ही में काफी सुर्खियों में आ गईं। उन्होंने 'विद्या' प्रोड्यूसर महेश पांडे पर फीस न चुकाने का आरोप लगाया था। इस मामले में अब सोनल वेंगुरलेकर ने भी उनका समर्थन किया है। आइए आपको इस पूरे मामले के बारे में जानकारी देते हैं...

सोनल वेंगुरलेकर ने खोली महेश पांडे की पोल

Sonal comes forward to support Meera Deosthale: टीवी की चर्चित एक्ट्रेस मीरा देओस्थले अपने बयान को लेकर काफी सुर्खियों में आ गई थीं। उन्होंने 'विद्या' प्रोड्यूसर महेश पांडे पर आरोप लगाया था कि साल 2020 में शो बंद होने के बाद भी मेकर्स ने अभी तक उनकी फीस नहीं चुकाई है। हालांकि महेश पांडे ने मीरा देओस्थले (Meera Deosthale) के इन आरोपों को झूठा करार दिया। लेकिन अब एक्ट्रेस सोनल वेंगुरलेकर (Sonal Vengurlekar) ने भी मीरा देओस्थले का सपोर्ट किया है। इतना ही नहीं, उन्होंने टाइम्स नाउ को दिये इंटरव्यू में महेश पांडे की पोल भी खोली।

सोनल वेंगुरलेकर (Sonal Vengurlekar) ने बताया कि उनका शो 'ये वादा रहा' महेश पांडे के ही साथ था, जिसमें वह पहली बार लीड एक्ट्रेस बनी थीं। इस शो के बाद उन्होंने 'गुप्ता ब्रदर्स' भी महेश पांडे के साथ ही किया था और दोनों की बॉन्डिंग काफी अच्छी हो गई थी। सोनल के मुताबिक, महेश उनके पापा के समान थे, ऐसे में वह उनपर भरोसा भी करने लगी थीं। लेकिन बाद में महेश ने पैसों के मामले में उन्हें भी धोखा दे दिया। सोनल वेंगुरलेकर ने इस बारे में बात करते हुए कहा, "शो दुर्भाग्य से कोविड-19 में बंद हो गया। लेकिन मेरे पैसे मिलने में एक साल लग गए। जून या जुलाई 2021 में मुझे मेरे पैसे मिले। अपना खुद का पैसा ही लेने के लिए मुझे इतना हताश होना पड़ा।"

End Of Feed