Exclusive: Udne Ki Asha ने चटाई अनुपमा को TRP में धूल तो खुशी से झूम उठीं नेहा हरसोरा, बोलीं- हमें लगता था...
Exclusive Neha Harsora Breaks Silence On Udne Ki Asha Top In TRP: टीवी के धमाकेदार शो 'उड़ने की आशा' ने रुपाली गांगुली के 'अनुपमा' को टीआरपी लिस्ट में मात देकर पहले नंबर पर जगह बना ली है। इस मामले पर अब एक्ट्रेस नेहा हरसोरा ने चुप्पी तोड़ी है और अपनी खुशी जाहिर की है।
'अनुपमा' को मात देने पर बोलीं नेहा हरसोरा
Exclusive Neha Harsora Breaks Silence On Udne Ki Asha Top In TRP: टीवी टीआरपी में हर सीरियल ने नंबर 1 पर जगह बनाने की पूरी-पूरी कोशिश की है। जहां कुछ दिनों पहले 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' ने 'अनुपमा' को मात देकर नंबर 1 पर जगह बनाई थी। वहीं अब 'उड़ने की आशा' ने अनुपमा और ये रिश्ता क्या कहलाता है को मात दे दी है और नंबर 1 की गद्दी पर बैठ गया है। शो के टॉप पर आने से हर कोई हैरान है। वहीं अब इस मामले पर 'उड़ने की आशा' की लीड एक्ट्रेस नेहा हरसोरा (Neha Harsora) ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने टेली टॉक संग बातचीत में बताया कि उन्हें खुद भी इस मामले पर यकीन नहीं था।
यह भी पढ़ें: Star Parivaar Awards Winner: बेस्ट बहु बन फिर रानी बनी 'Anupama', अनुज नहीं ये किरदार बना 'बेस्ट पति'
नेहा हरसोरा (Neha Harsora) ने 'उड़ने की आशा' (Udne Ki Asha) के 'अनुपमा' को मात देने पर कहा, "ईमानदारी से बताऊं तो मुझे खुद भी भरोसा नहीं हुआ। ये कई दिनों से अच्छा चल रहा था और कहानी भी दर्शकों को पसंद आ रही थी। हमें लगता था कि धीरे-धीरे, कभी न कभी ये टॉप पर जरूर आएगा। इस शो में वो बात थी। आगे भी कई एपिसोड आने वाले हैं जो कहानी को और भी बेहतर करेंगे। हमें इस बात पर यकीन है कि दर्शक आगे भी इसे खूब पसंद करने वाले हैं। हमारा शो हर वर्क के लिए है। हम हाईयर क्लास से लेकर निचले वर्क और मध्यवर्गीय लोगों को भी दिखाते हैं। ये वो शो है जिसे हर कोई पसंद करता है, भले ही उसका जेंडर, जाति और उम्र कोई भी हो। इसमें ड्रामा, कॉमेडी, रोमांस और इमोशंस हैं।"
नेहा हरसोरा (Neha Harsora) से पूछा गया कि क्या अब उनपर 'उड़ने की आशा' (Udne Ki Asha) को नंबर 1 बनाए रखने का प्रेशर आ गया है। इसपर नेहा हरसोरा ने कहा, "सच कहूं तो हमने कभी भी टीआरपी में टॉप पर आने का प्रेशर लिया ही नहीं। हमें जाहिर है कि बुरा लगेगा, अगर नंबर कम हुए तो। हमने यहां आने के लिए वक्त लिया है। ये अचानक नहीं हुआ। ये बहुत ही धीमी गति से चलने वाली रेस थी और हम उम्मीद करते हैं कि आगे भी यही स्थिति बनी रहेगी।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें
जावेद अख्तर के जन्मदिन पर बैठी संगीत की महफ़िल, आमिर खान और फरहान अख्तर ने गाया 'दिल चाहता है'
उर्वशी रौतेला ने डिलीट की सैफ अली खान से मांगी हुई माफी, पेड पीआर पर अचानक भड़की एक्ट्रेस
सैफ अली खान पर एक के बाद एक वार करता चला गया हमलावर, डर के मारे जेह को लेकर करिश्मा के घर चली गई करीना कपूर
Tanu Weds Manu 3 को लेकर R Madhavan ने दिया शॉकिंग रिएक्शन, बोले- 'शायद मुझे नहीं लेना होगा...'
Game Changer Box Office Collection: 8वें दिन पानी मांग गई राम चरण की फिल्म, 3 करोड़ से कम किया कलेक्शन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited