Exclusive: Udne Ki Asha ने चटाई अनुपमा को TRP में धूल तो खुशी से झूम उठीं नेहा हरसोरा, बोलीं- हमें लगता था...

Exclusive Neha Harsora Breaks Silence On Udne Ki Asha Top In TRP: टीवी के धमाकेदार शो 'उड़ने की आशा' ने रुपाली गांगुली के 'अनुपमा' को टीआरपी लिस्ट में मात देकर पहले नंबर पर जगह बना ली है। इस मामले पर अब एक्ट्रेस नेहा हरसोरा ने चुप्पी तोड़ी है और अपनी खुशी जाहिर की है।

'अनुपमा' को मात देने पर बोलीं नेहा हरसोरा

Exclusive Neha Harsora Breaks Silence On Udne Ki Asha Top In TRP: टीवी टीआरपी में हर सीरियल ने नंबर 1 पर जगह बनाने की पूरी-पूरी कोशिश की है। जहां कुछ दिनों पहले 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' ने 'अनुपमा' को मात देकर नंबर 1 पर जगह बनाई थी। वहीं अब 'उड़ने की आशा' ने अनुपमा और ये रिश्ता क्या कहलाता है को मात दे दी है और नंबर 1 की गद्दी पर बैठ गया है। शो के टॉप पर आने से हर कोई हैरान है। वहीं अब इस मामले पर 'उड़ने की आशा' की लीड एक्ट्रेस नेहा हरसोरा (Neha Harsora) ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने टेली टॉक संग बातचीत में बताया कि उन्हें खुद भी इस मामले पर यकीन नहीं था।

नेहा हरसोरा (Neha Harsora) ने 'उड़ने की आशा' (Udne Ki Asha) के 'अनुपमा' को मात देने पर कहा, "ईमानदारी से बताऊं तो मुझे खुद भी भरोसा नहीं हुआ। ये कई दिनों से अच्छा चल रहा था और कहानी भी दर्शकों को पसंद आ रही थी। हमें लगता था कि धीरे-धीरे, कभी न कभी ये टॉप पर जरूर आएगा। इस शो में वो बात थी। आगे भी कई एपिसोड आने वाले हैं जो कहानी को और भी बेहतर करेंगे। हमें इस बात पर यकीन है कि दर्शक आगे भी इसे खूब पसंद करने वाले हैं। हमारा शो हर वर्क के लिए है। हम हाईयर क्लास से लेकर निचले वर्क और मध्यवर्गीय लोगों को भी दिखाते हैं। ये वो शो है जिसे हर कोई पसंद करता है, भले ही उसका जेंडर, जाति और उम्र कोई भी हो। इसमें ड्रामा, कॉमेडी, रोमांस और इमोशंस हैं।"

End Of Feed