Exclusive: Pratiksha Honmukhe ने Shehzada Dhami संग अफेयर पर तोड़ी चुप्पी, कहा 'लोगों ने क्या सोच लिया'...

Pratiksha Honmukhe on Dating Shehzada Dhami: ये रिश्ता क्या कहलाता है में रुही का किरदार निभा चुकीं प्रतीक्षा होनमुखे ने हमसे एक्सक्लूसिव बातचीत की। ऐसे में एक्ट्रेस ने अपने और शहजादा धामी की डेटिंग खबरों पर भी चुप्पी तोड़ी और बताया की क्या वह सच में एक दूजे को डेट कर रहे थे या नहीं।

Exclusive: Pratiksha Honmukhe on Dating Shehzada Dhami

Exclusive: Pratiksha Honmukhe on Dating Shehzada Dhami

Pratiksha Honmukhe on Dating Shehzada Dhami: सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में रुही का किरदार निभाकर घर-घर मशहूर हुईं प्रतीक्षा होनमुखे अपनी पर्सनल लाइफ के साथ-साथ प्रोफेशनल को लेकर चर्चा का विषय बनी रहती है। एक्ट्रेस ये रिश्ता के सेट से मेकर्स ने रातों-रात निकाल दिया था यह कारण देते हुए की उनकी एक्टिंग किरदार को पूरा नहीं कर रही है। साथ ही वह सेट पर क्रू को काफी नखरें दिखाती थी और वो भी शहजादा धामी की छत्रछाया में रहकर। ऐसे में प्रतीक्षा होनमुखे ने टाइम्स नाउ से एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान अपने और शहजादा की डेटिंग खबरों पर रिएक्शन देते हुए सच बताया।

टाइम्स नाउ से जब एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान जब प्रतीक्षा होनमुखे (Pratiksha Honmukhe) से शहजादा धामी (Shehzada Dhami) संग डेटिंग पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने इस खबर को खंडित कर दिया। एक्ट्रेस कहती हैं कि 'नहीं हम एक दूसरे को डेट कर भी नहीं रहे थे'... हम बहुत अच्छे दोस्त हैं और आगे भी रहेंगे। मुझे नहीं पता लोगों ने ऐसा क्यूँ सोच लिया क्यूंकी ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) मेरा पहला शो था। सीरियल के सेट पर सबसे पहले मैं शहजादा धामी से ही मिली थी और वो ही मेरा अच्छा दोस्त बना। एक्टर ने ही मुझे काफी चीजें सिखाई ऐसे में हम दोनों का बॉन्ड काफी अच्छा हो गया था।

प्रतीक्षा होनमुखे ने राजन शाही द्वारा लगाए इल्जामों पर चुटकी लेते हुए कहा कि देखो हम किसी का मुंह बंद नहीं कर सकते हैं। अगर कल को कोई मेरा दोस्त बन गया इसका मतलब ये तो नहीं ना की वह मेरा बॉयफ्रेंड है, ऐसे में लोग बोलते रहेंगे हम अपना काम करते रहेंगे। भगवान देख रहा है उपर से कौन सही और कौन गलत है लेकिन अब मुझे इस बारे में कोई बात नहीं करनी है क्यूंकी मैंने कुछ नया स्टार्ट किया है। बात दें की ये रिश्ता क्या कहलाता है से निकाले जाने के बाद प्रतीक्षा इन दिनों कैसे मुझे तुम मिल गए मे नजर आ रही हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

खुशबू डोगरा author

दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited