होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Exclusive: तो इस मकसद के साथ पाकिस्तान की बहू बनेंगी Rakhi Sawant, बोलीं- मैं अपना बलिदान दे रही हूं...

Rakhi Sawant Reveals Reason Of Marrying In Pakistan: मशहूर बॉलीवुड और टीवी पर्सनालिटी राखी सावंत ने बताया है कि वह जल्द ही पाकिस्तान में शादी करने वाली हैं। वहीं हाल ही में टेली टॉक/टाइम्स नाउ संग बातचीत के दौरान राखी सावंत ने पाकिस्तान में शादी करने का मकसद जाहिर किया।

राखी सावंत ने डोडी खान संग शादी की बताई वजहराखी सावंत ने डोडी खान संग शादी की बताई वजहराखी सावंत ने डोडी खान संग शादी की बताई वजह
राखी सावंत ने डोडी खान संग शादी की बताई वजह

Rakhi Sawant Reveals Reason Of Marrying In Pakistan: मशहूर बॉलीवुड और टीवी पर्सनालिटी राखी सावंत ने अपने अंदाज से सुर्खियां बटोरने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। राखी सावंत ने हाल ही में ऐलान किया है कि वह पाकिस्तान के डोडी खान संग शादी करने वाली हैं। राखी सावंत ने ऐलान किया था कि वह निकाह पाकिस्तान में करेंगी और उनका रिसेप्शन हिंदुस्तान में होगा। इसके अलावा राखी सावंत (Rakhi Sawant) और डोडी खान हनीमून के लिए स्विट्जरलैंड या नीदरलैंड जाएंगे। राखी सावंत ने डोडी खान संग शादी के सिलसिले में टेली टॉक/ टाइम्स नाउ संग भी बातचीत की, जिसमें उन्होंने बताया कि वह अमन और चैन के लिए अपना बलिदान दे रही हैं।

यह भी पढ़ें: Rakhi Sawant बनने जा रही हैं पाकिस्तान की बहू! इस शख्स का नाम लेकर बोलीं- रिसेप्शन भारत में होगा...

राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने पाकिस्तान में अपना प्यार ढूंढने पर कहा कि जब प्यार हो जाता है तो कोई बॉर्डर नजर नहीं आता है। राखी सावंत ने इस सिलसिले में कहा, "देखो जब प्यार हो जाता है तो कोई बॉर्डर नजर नहीं आता है। मैं तो शादी कर रही हूं ना कि एक अमन का प्रस्ताव पाकिस्तान की तरफ। दोनों देश को मिलाना चाहती हूं। मैं अपना बलिदान दे रही हूं भाई। अपना बलिदान देकर मैं दोनों देश को मिलाना चाहती हूं। मुझे नहीं पता कि आगे क्या होगा? लेकिन जो मेरे होने वाले पति हैं डोडी खान जी, वो बहुत अच्छे इंसान हैं। नमाजी हैं, अल्लाह से डरने वाले हैं। बहुत अमीर हैं, अंबानी जी से भी अमीर हैं।"

End Of Feed