होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Exclusive: 'इंडियाज गॉट लेटेंट' राखी सावंत को साइबर सेल ने भेजा समन! खास दोस्त ऋतेश सिंह ने तोड़ी चुप्पी

Exclusive Rakhi Sawant Summoned In India's Got Latent Controversy: टीवी और बॉलीवुड की चर्चित एक्ट्रेस राखी सावंत को 'इंडियाज गॉट लेटेंट' विवाद में साइबर सेल ने समन भेजा है। इस मामले पर अब उनके खास दोस्त ऋतेश सिंह ने चुप्पी तोड़ी है और बताया है कि एक्ट्रेस भारत नहीं आ सकतीं।

राखी सावंत को साइबर सेल ने भेजा समनराखी सावंत को साइबर सेल ने भेजा समनराखी सावंत को साइबर सेल ने भेजा समन
राखी सावंत को साइबर सेल ने भेजा समन

Exclusive Rakhi Sawant Summoned In India's Got Latent Controversy: टीवी और बॉलीवुड की चर्चित एक्ट्रेस राखी सावंत अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। राखी सावंत भले ही दुबई में रह रही हैं, लेकिन भारत में अक्सर उनका नाम लाइमलाइट में बना रहता है। कुछ वक्त पहले उन्होंने 'इंडियाज गॉट लेटेंट' विवाद में रणवीर अल्लाहबादिया और समय रैना का समर्थन किया था। वो समय रैना के इस शो का हिस्सा भी बन चुकी हैं। वहीं अब इस मामले में महाराष्ट्र साइबर सेल ने राखी सावंत (Rakhi Sawant) को समन भेजा है। उन्होंने 27 फरवरी तक राखी सावंत को अपना बयान दर्ज कराने के लिए कहा है। वहीं अब मामले पर राखी सावंत के खास दोस्त ऋतेश सिंह ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने बताया है कि एक्ट्रेस इस वक्त दुबई में हैं और भारत नहीं आ सकतीं।

यह भी पढ़ें: 58 साल के पाकिस्तानी मौलाना पर आया मुंहफट Rakhi Sawant का दिल? बेगम बनने के लिए रख डालीं ये शर्तें

ऋतेश सिंह ने महाराष्ट्र साइबर सेल से राखी सावंत (Rakhi Sawant) को मिले समन पर बात की। उन्होंने कहा, "जैसा कि हम लोग देख पा रहे हैं कि मीडिया में हम लोग देख पा रहे हैं कि राखी जी को 27 फरवरी तक बुलाया गया है बयान दर्ज कराने के लिए। क्योंकि राखी देश से बाहर हैं तो हमें पता नहीं है कि नोटिस सर्व हुआ है या नहीं। अगर ऐसा है तो पुलिस हमें मीडिया के द्वारा या मेल के द्वारा नोटिस भेज दे। हमें 41 का नोटिस दे और फिर हम आएंगे। लेकिन मैं अनुरोध करता हूं कि ऑनलाइन बयान दर्ज हो जाए। क्योंकि राखी जी को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां हैं तो वह भारत आ नहीं सकती हैं।"

End Of Feed