Exclusive: 'इंडियाज गॉट लेटेंट' राखी सावंत को साइबर सेल ने भेजा समन! खास दोस्त ऋतेश सिंह ने तोड़ी चुप्पी
Exclusive Rakhi Sawant Summoned In India's Got Latent Controversy: टीवी और बॉलीवुड की चर्चित एक्ट्रेस राखी सावंत को 'इंडियाज गॉट लेटेंट' विवाद में साइबर सेल ने समन भेजा है। इस मामले पर अब उनके खास दोस्त ऋतेश सिंह ने चुप्पी तोड़ी है और बताया है कि एक्ट्रेस भारत नहीं आ सकतीं।



Exclusive Rakhi Sawant Summoned In India's Got Latent Controversy: टीवी और बॉलीवुड की चर्चित एक्ट्रेस राखी सावंत अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। राखी सावंत भले ही दुबई में रह रही हैं, लेकिन भारत में अक्सर उनका नाम लाइमलाइट में बना रहता है। कुछ वक्त पहले उन्होंने 'इंडियाज गॉट लेटेंट' विवाद में रणवीर अल्लाहबादिया और समय रैना का समर्थन किया था। वो समय रैना के इस शो का हिस्सा भी बन चुकी हैं। वहीं अब इस मामले में महाराष्ट्र साइबर सेल ने राखी सावंत (Rakhi Sawant) को समन भेजा है। उन्होंने 27 फरवरी तक राखी सावंत को अपना बयान दर्ज कराने के लिए कहा है। वहीं अब मामले पर राखी सावंत के खास दोस्त ऋतेश सिंह ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने बताया है कि एक्ट्रेस इस वक्त दुबई में हैं और भारत नहीं आ सकतीं।
यह भी पढ़ें: 58 साल के पाकिस्तानी मौलाना पर आया मुंहफट Rakhi Sawant का दिल? बेगम बनने के लिए रख डालीं ये शर्तें
ऋतेश सिंह ने महाराष्ट्र साइबर सेल से राखी सावंत (Rakhi Sawant) को मिले समन पर बात की। उन्होंने कहा, "जैसा कि हम लोग देख पा रहे हैं कि मीडिया में हम लोग देख पा रहे हैं कि राखी जी को 27 फरवरी तक बुलाया गया है बयान दर्ज कराने के लिए। क्योंकि राखी देश से बाहर हैं तो हमें पता नहीं है कि नोटिस सर्व हुआ है या नहीं। अगर ऐसा है तो पुलिस हमें मीडिया के द्वारा या मेल के द्वारा नोटिस भेज दे। हमें 41 का नोटिस दे और फिर हम आएंगे। लेकिन मैं अनुरोध करता हूं कि ऑनलाइन बयान दर्ज हो जाए। क्योंकि राखी जी को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां हैं तो वह भारत आ नहीं सकती हैं।"
ऋतेश सिंह (Ritesh Singh) ने राखी सावंत (Rakhi Sawant) के बारे में बात करते हुए आगे कहा, "पुलिस हम लोगों को ऑप्शन दे और हम लोग उस हिसाब से फैसला लेंगे। हम अपनी लीगल टीम से भी विचार-विमर्श कर लेंगे। लेकिन अभी तक कोई नोटिस नहीं मिला है। पुलिस हमें समन देती है तो 41 का नोटिस भी दे। फिर हम लोग बयान दर्ज कराएंगे, चाहे ऑनलाइन या ऑफलाइन।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी ह...और देखें
Sikandar Fans Reaction: फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने वालों ने बता दिया 'सिकंदर' का हाल, थिएटर्स में बज रही सीटियां उड़ रहे हैं नोट
Anupama Promo: धर्म संकट में फंसी अनुपमा और राही, राघव और मोहित के लिए होगा अब अपनों से युद्ध
सिकंदर का ट्रेलर देखने के लिए इसलिए राजी हुए थे सलीम खान, सलमान खान का गर्व से फूल गया सीना
Anupama के इस कलाकार को दी गई शो छोड़ने की धमकी, कहा 'एक महिला मुझे बार-बार...'
EXCLUSIVE: सिकंदर में कास्ट करने से पहले रश्मिका को बिल्कुल नहीं जानते थे सलमान खान, इंस्टाग्राम पर देखी थी रील
Akhand Jyoti Kaise Banate Hain: अखंड ज्योत कैसे बनाते हैं, जानें नवरात्र में अखंड ज्योत की बत्ती बनाने का सही तरीका
दिल्ली-एनसीआर में मौसम हुआ बेईमान, तेज हवाओं से गिरा पारा, सुबह-रात ठंडक का एहसास; देखें वेदर अपडेट्स
Sikandar Fans Reaction: फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने वालों ने बता दिया 'सिकंदर' का हाल, थिएटर्स में बज रही सीटियां उड़ रहे हैं नोट
पीएम मोदी का नागपुर दौरा आज, आरएसएस संस्थापक के स्मारक पर जाएंगे; जानें क्या है उनका पूरा प्लान
JEE Mains 2025 Session 2 Admit Card OUT: जारी हुआ जेईई मेन्स सेशन 2 का एडमिट कार्ड, इस लिंक से करें डाउनलोड
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited