Exclusive: 'अनुपमा' से रातों-रात बाहर की गईं अलीशा परवीन से रुपाली ने नहीं पूछा हाल, जलन में कराया पत्ता साफ?

Anupamaa Fame Alisha Parveen Breaks Silence On Rupali Ganguly Being Insecure Or Not: टीवी के चर्चित शो 'अनुपमा' से एक्ट्रेस अलीशा परवीन को अचानक बाहर कर दिया गया। उन्होंने टेलीटॉक संग बातचीत के दौरान रुपाली गांगुली को लेकर बताया कि उन्होंने फोन तक नहीं किया। एक्ट्रेस ने राजन शाही की पोल खोलने में भी कसर नहीं छोड़ी।

'अनुपमा' से निकलने के बाद अलीशा परवीन ने रुपाली गांगुली पर तोड़ी चुप्पी

Anupamaa Fame Alisha Parveen Breaks Silence On Rupali Ganguly Being Insecure Or Not: टीवी के चर्चित शो 'अनुपमा' ने दर्शकों के दिलों-दिमाग पर कब्जा किया हुआ है। लेकिन कुछ दिनों पहले ही 'अनुपमा' से अलीशा परवीन को अचानक बाहर कर दिया गया। उनकी जगह अद्रिजा रॉय ने आध्या बनकर एंट्री की। अलीशा परवीन के रिप्लेस की खबर आते ही दर्शकों ने रुपाली गांगुली को आड़े हाथों लेना शुरू कर दिया था। दरअसल, रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) पर 'अनुपमा' (Anupamaa) के कई कलाकार आरोप लगा चुके हैं कि एक्ट्रेस की वजह से उनके सीन काटे गए। ऐसे में लोगों ने आरोप लगाना शुरू कर दिया कि अलीशा परवीन के रिप्लेस होने के पीछे भी रुपाली गांगुली ही कारण हैं। अब इस मामले पर खुद अलीशा परवीन (Alisha Parveen) ने चुप्पी तोड़ी है।

टेली टॉक ने अलीशा परवीन (Alisha Parveen) संग बातचीत के दौरान सवाल किया कि 'अनुपमा' (Anupamaa) से जब भी कोई कलाकार निकलता है, एक नाम हमेशा सुनने को मिलता है और वो है रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly)। इस बात पर अलीशा परवीन ने कहा, "जब से ये हुआ है, तब से मैं भी सुन रही हूं कि वो इस चीज के पीछे हैं। रुपाली मैन ने ये किया है, क्योंकि मुझे पर्दे पर ज्यादा वक्त मिल रहा था। राही को ज्यादा प्यार मिल रहा था। वो असुरक्षित महसूस करने लगीं, इसलिए उन्होंने रातों-रात मुझे निकलवा दिया। तो ऐसे मैंने काफी कमेंट पढ़े। मेरी पोस्ट पर भी ये चीजें थीं। मुझे लगा कि लोग ऐसा क्यों कह रहे हैं। लेकिन मुझे नहीं पता कि उन्होंने किया है या नहीं, वो क्या सोचती थीं मेरे बारे में क्या नहीं।"

End Of Feed