Exclusive: 'अनुपमा' से रातों-रात बाहर की गईं अलीशा परवीन से रुपाली ने नहीं पूछा हाल, जलन में कराया पत्ता साफ?
Anupamaa Fame Alisha Parveen Breaks Silence On Rupali Ganguly Being Insecure Or Not: टीवी के चर्चित शो 'अनुपमा' से एक्ट्रेस अलीशा परवीन को अचानक बाहर कर दिया गया। उन्होंने टेलीटॉक संग बातचीत के दौरान रुपाली गांगुली को लेकर बताया कि उन्होंने फोन तक नहीं किया। एक्ट्रेस ने राजन शाही की पोल खोलने में भी कसर नहीं छोड़ी।
'अनुपमा' से निकलने के बाद अलीशा परवीन ने रुपाली गांगुली पर तोड़ी चुप्पी
Anupamaa Fame Alisha Parveen Breaks Silence On Rupali Ganguly Being Insecure Or Not: टीवी के चर्चित शो 'अनुपमा' ने दर्शकों के दिलों-दिमाग पर कब्जा किया हुआ है। लेकिन कुछ दिनों पहले ही 'अनुपमा' से अलीशा परवीन को अचानक बाहर कर दिया गया। उनकी जगह अद्रिजा रॉय ने आध्या बनकर एंट्री की। अलीशा परवीन के रिप्लेस की खबर आते ही दर्शकों ने रुपाली गांगुली को आड़े हाथों लेना शुरू कर दिया था। दरअसल, रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) पर 'अनुपमा' (Anupamaa) के कई कलाकार आरोप लगा चुके हैं कि एक्ट्रेस की वजह से उनके सीन काटे गए। ऐसे में लोगों ने आरोप लगाना शुरू कर दिया कि अलीशा परवीन के रिप्लेस होने के पीछे भी रुपाली गांगुली ही कारण हैं। अब इस मामले पर खुद अलीशा परवीन (Alisha Parveen) ने चुप्पी तोड़ी है।
यह भी पढ़ें: Anupama: लीड रोल मिलने पर सातवें आसमान पर जा पहुंचीं अद्रिजा रॉय, अलीशा परवीन का पत्ता कटने पर कही ये बात
टेली टॉक ने अलीशा परवीन (Alisha Parveen) संग बातचीत के दौरान सवाल किया कि 'अनुपमा' (Anupamaa) से जब भी कोई कलाकार निकलता है, एक नाम हमेशा सुनने को मिलता है और वो है रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly)। इस बात पर अलीशा परवीन ने कहा, "जब से ये हुआ है, तब से मैं भी सुन रही हूं कि वो इस चीज के पीछे हैं। रुपाली मैन ने ये किया है, क्योंकि मुझे पर्दे पर ज्यादा वक्त मिल रहा था। राही को ज्यादा प्यार मिल रहा था। वो असुरक्षित महसूस करने लगीं, इसलिए उन्होंने रातों-रात मुझे निकलवा दिया। तो ऐसे मैंने काफी कमेंट पढ़े। मेरी पोस्ट पर भी ये चीजें थीं। मुझे लगा कि लोग ऐसा क्यों कह रहे हैं। लेकिन मुझे नहीं पता कि उन्होंने किया है या नहीं, वो क्या सोचती थीं मेरे बारे में क्या नहीं।"
अलीशा परवीन (Alisha Parveen) ने 'अनुपमा' (Anupamaa) फेम रुपाली गांगुली के बारे में बात करते हुए कहा, "मेरे तरफ से मैं अच्छा बॉन्ड शेयर करती थी। वो मेरी मां की तरह हैं। मैंने हमेशा उनका सम्मान किया है। मैं बहुत कम बात करने वालों में से हूं तो मैं बहुत सीमा में रहकर बात करती थी। हमने साथ में खाना खाया है। मुझे नहीं पता कि उन्हें सच में मुझसे कोई परेशानी थी, क्योंकि मेरे सामने कभी मुझे ऐसा महसूस नहीं हुआ। लेकिन हां ये चीजें आपके सामने नहीं होतीं, पीठ पीछे की जाती हैं। मन की बात हम किसी की पढ़ नहीं सकते। ये उद्योग है और यहां हर इंसान के मन में असुरक्षा होती है। लेकिन सच बताऊं तो मेरा इन सब में कोई ध्यान नहीं था। मुझे दो ही महीने हुए थे। अब सोचती हूं तो दिमाग में आता है कि क्या सच्चाई रही होगी।"
रुपाली गांगुली ने फोन कर नहीं लिया हाल-चाल
'अनुपमा' (Anupamaa) के बारे में बात करते हुए अलीशा परवीन ने कहा कि मेरी जब भी रुपाली गांगुली से मुलाकात होती थी, हम अच्छे से बात करते थे। अलीशा परवीन ने बताया कि 'अनुपमा' के सेट पर उनके साथ इतना कुछ होने के बाद भी रुपाली गांगुली ने कॉल नहीं किया। एक्ट्रेस ने कहा, "मुझे लग रहा था कि कॉल आएगा, लेकिन नहीं आया। सबसे पहले अंश को फोन किया था। निजी तौर पर मैंने मेरी मां को कॉल किया था।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
आशना मलिक author
आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी ह...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited