Exclusive: शिवांगी खेडकर को दिल दे बैठे हैं Sai Ketan Rao! डेटिंग की खबरों पर एक्टर ने बताई सच्चाई

Exclusive Sai Ketan Rao Breaks Silence On Dating Rumors With Shivangi Khedkar: टीवी के चर्चित एक्टर साई केतन राव 'बिग बॉस ओटीटी 3' में कदम रख चुके हैं। उन्होंने शो में एंट्री से पहले टेली टॉक को इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने शिवांगी खेडकर संग डेटिंग की खबरों पर चुप्पी तोड़ी।

शिवांगी खेडकर संग डेटिंग की खबरों पर बोले साई केतन राव

शिवांगी खेडकर संग डेटिंग की खबरों पर बोले साई केतन राव

Exclusive Sai Ketan Rao Breaks Silence On Dating Rumors With Shivangi Khedkar: टीवी के चर्चित एक्टर साई केतन राव ने अपनी एक्टिंग से लाखों करोड़ों लोगों का दिल जीता है। साई केतन राव का अंदाज दर्शकों को खूब पसंद आता है। उन्होंने यूं तो 'इमली' और 'चाशनी' जैसे कई सीरियल्स में काम किया है। लेकिन 'मेहंदी है रचने वाली' में उनका अंदाज तारीफ के लायक लगा। इस सीरियल में साई केतन राव ने एक्ट्रेस शिवांगी खेडकर (Shivangi Khedkar) संग मुख्य भूमिका अदा की थी। दोनों की केमिस्ट्री ने दर्शकों के दिलों-दिमाग पर कब्जा कर लिया था। यहां तक कि उनकी डेटिंग की अटकलें भी लगनी शुरू हो गई थीं। कई बार साई केतन राव (Sai Ketan Rao) और शिवांगी को साथ देखा भी जाता है। हालांकि अब एक्टर ने खुद इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 3 के घर में फोन इस्तेमाल कर पाएंगे कंटेस्टेंट, अनिल कपूर के आते ही टूट बड़ा रूल

साई केतन राव (Sai Ketan Rao) ने 'बिग बॉस ओटीटी 3' में कदम रखने से पहले टेली टॉक को इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने डेटिंग की अफवाहों पर सच्चाई जाहिर की। इसके साथ ही साई ने शिवांगी खेडकर (Shivangi Khedkar) का रिेक्शन भी साझा किया। एक्टर ने कहा, "सच बताऊं तो हम इसपर हंस रहे थे। मतलब सच में जो मसाला लगाकर जो आता है, खासकर सोशल मीडिया में जो आता है हमारे डेटिंग रूमर्स के बारे में। हमने सच में उसे एंजॉय किया।" उन्होंने डेटिंग की खबरों पर विराम लगाते हुए कहा, "अफवाहें तो अफवाहें हैं, लेकिन इन्हें पढ़कर मजा बड़ा आया।"

शिवांगी खेडकर ने सई केतन राव को दिया मूल मंत्र

साई केतन राव (Sai Ketan Rao) ने बताया कि शिवांगी खेडकर (Shivangi Khedkar) ने उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दीं। उन्होंने इस बारे में कहा, "उन्होंने मुझे शुभकामनाएं दीं। वह मुझे चार साल से जानती हैं और बहुत अच्छे से जानती हैं। उन्होंने मुझसे बस इतना कहा कि अपना आपा मत खोना।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

आशना मलिक author

आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited