Exclusive: Sarabhai vs Sarabhai फेम राजेश कुमार लोगों के दिलों से भुलाना चाहते हैं अपना कैरेक्टर, लेकिन वजह बिल्कुल सही है

Sarabhai vs Sarabhai fame Rajesh Kumar: नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म हड्डी ओटीटी पर रिलीज हो गई है। फिल्म में साराभाई vs साराभाई फेम एक्टर राजेश कुमार भी अहल रोल में नजर आ रहे हैं। राजेश कुमरा ने अब टाइम्स नाउ नवभारत से एक्लूसिव बातचीत में कई खुलासे किए हैं। आइए इसपर नजर डालते हैं।

Rajesh Kumar Exclusive

Sarabhai vs Sarabhai fame Rajesh Kumar: 'ओ ममा और ममा, तूने मुझको जन्म दिया, सबसे अच्छा कर्म किया।' सालों बाद भी अगर ये डायलॉग दिल में ताजा है, तो इसका पूरा क्रेडिट जाता है, एक्टर राजेश कुमार को। साराभाई vs साराभाई रोशेश का किरदार निभाने वाले राजेश ने टाइम्स नाउ नवभारत के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत की है। कॉमेडी का किरदार निभाकर प्रसिद्धी हासिल करने वाले राजेश कुमार ने इस बार कुछ नया करने की कोशिश की है, और क्या कोशिश की है.. एकदम लाजवाब। बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की लेटेस्ट फिल्म हड्डी में राजेश कुमार एक निगेटिव रोल में नजर आ रहे हैं। राजेश का ये नया अवतार कुछ फैंस को परेशान तो कर रहा है, क्योंकि वह राजेश को एक कॉमेडी एक्टर के तौर पर ही देखने की चाह रखते हैं। जिसपर राजेश ने भी अपनी राय रखी है, जो सभी फैंस को जानना बेहद जरूरी है।

संबंधित खबरें

'मैं कॉमेडियन नहीं एक एक्टर हूं'

संबंधित खबरें

हड्डी फेम एक्टर राजेश कुमार ने बताया, 'मेरे एक्टिंग करियर को 25 साल पूरे हो गए हैं, और साराभाई vs साराभाई को 20 साल। उस शो के बाद भी मैंने काफी काम किया है, लेकिन लोग आग भी मुझे रोशेश के तौर पर ही देखते हैं। एक एक्टर के लिए यह अच्छा भी है और बुरा भी। बुरा इसलिए क्योंकि अगर आप चाहें भी तो कुछ नया करने की कोशिश नहीं कर पाते क्योंकि फैंस आपको उसी किरदार के तौर पर इमेजिन करने लगते हैं। मैं खुद को एक एक्टर पहले मानता हूं। इसीलिए मैं चाहता हूं कि अलग-अलग कैरेक्टर करूं। सिर्फ एक जॉनरा तक खुद को सीमित नहीं करना चाहता।'

संबंधित खबरें
End Of Feed