Exclusive; Shehzada Dhami करना चाहते हैं Rajan Shahi को बदनाम? सीट बदलने वाले बयान को आयोजक ने बातया गलत

Event Organiser on Shehzada Dhami Allegation: हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान टीवी एक्टर शहजादा धामी ने आरोप लगाया था की राजन शाही ने एक ईवेंट के दौरान उनकी सीट बदलने के लिए कहा। ऐसे में अब खुद उस शो के आयोजक ने हमसे बात कर सच्चाई बताई है।

Event Organiser on Shehzada Dhami Allegation

Event Organiser on Shehzada Dhami Allegation

Event Organiser on Shehzada Dhami Allegation: टीवी एक्टर शहजादा धामी इन दिनों काफी सुर्खियों में बने हुए हैं, वह अपने इंटरव्यू में उन्होंने कई खुलासे किए। कुछ महीने पहले शहजादा को ये रिश्ता क्या कहलाता है के मेकर्स रातों-रात सीरियल से बाहर कर दिया था। मेकर्स ने बताया की वह सेट पर क्रू संग काफी बदतमीजी करते थे और काफी घमंडी हो गए थे। ऐसे में कुछ दिन पहले शहजादा धामी ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया की एक ईवेंट में आयोजक ने उन्हे पीछे बैठने के लिए कहा क्यूंकी वहाँ राजन शाही आने वाले थे। ऐसे में अब खुद उस ईवेंट के आयोजक ने हमसे एक्सक्लूसिव बातचीत कर सच बताया है।

शहजादा धामी ( Shehzada Dhami) द्वारा लगाए गए आरोपों पर उस ईवेंट के आयोजक ने बताया की मैं ही वह इंसान था जिसने शहजादा को वापस जाने के लिए कहा था क्योंकि पूरे हॉल में लगभग 400 लोग थे। वहां बहुत सारी मशहूर हस्तियां थीं, हॉल पूरा भरा हुआ था। जब राजन सर आए, तो उन्हें खड़ा होना पड़ा।" पीछे रूपाली गांगुली और लोगों के साथ एक्टर ये रिश्ता की टीम के साथ बैठे थे, लेकिन जहां वह बैठे थे वो जगह सिर्फ 4 लोगों की थी।मैं उनके पास गया और पूछा की पीछे हट जाइए क्योंकि राजन को भी बैठना था, उन्होंने कहा ठीक है और कहानी ख़त्म हो गई और कुछ नहीं हुआ।

वह आगे कहते हैं की लेकिन अब शहजादा कहानियां बना रहे हैं और कह रहे हैं 'राजन सर आते तो मैं खुद उनको ग्रीट करता।' शहजादा ईवेंट में खड़े होकर उन्हें देख रहे थे। नमस्कार करना छोड़िए, उन्होंने अपनी सीट भी नहीं दी राजन जो उसका सीनियर है, वह 15 मिनट से खड़ा है और यह लड़का कभी भी अपने आप नहीं चला।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

खुशबू डोगरा author

दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited