Exclusive: सलमान खान से काम मांगने के लिए तैयार नहीं हैं Shiv Thakare, बोले- वो केवल होस्ट करते हैं कास्ट नहीं...

Exclusive Shiv Thakare Not Ready To Call Salman Khan For Work: 'बिग बॉस 16' से अपनी जबरदस्त पहचान बनाने वाले शिव ठाकरे ने हाल ही में दिये इंटरव्यू में बताया कि वह सलमान खान संग काम करने के लिए तैयार हैं। लेकिन आगे बढ़कर शिव ठाकरे सलमान खान से काम नहीं मांगेंगे।

सलमान खान से काम मांगने की बात पर बोले शिव ठाकरे

Exclusive Shiv Thakare Not Ready To Call Salman Khan For Work: टीवी के चर्चित और विवादित शो "बिग बॉस 16' से अपनी पहचान बनाने वाले शिव ठाकरे ने अपने अंदाज से हमेशा ही सुर्खियां बटोरी हैं। शिव ठाकरे को 'बिग बॉस 16' के बाद 'खतरों के खिलाड़ी 13' में भी देखा गया था, जहां उन्होंने रंग जमाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। हालांकि रियलिटी शोज के बाद अब शिव ठाकरे (Shiv Thakare) एक्टिंग की दुनिया में हाथ आजमाना चाहते हैं। उन्होंने टेली टॉक/टाइम्स नाउ संग बातचीत में बताया कि वह एक्टिंग करना चाहते हैं और ऑडिशन भी दे रहे हैं। हालांकि उनसे जब सवाल किया कि क्या वह सलमान खान (Salman Khan) को काम के लिए कॉल करेंगे, इसपर उन्होंने दिलचस्प जवाब दिया।

शिव ठाकरे (Shiv Thakare) ने इंटरव्यू में सलमान खान संग काम करने की बात पर कहा, "मैं उनके साथ काम करना पसंद करूंगा। लेकिन शाहरुख खान से मुझे प्यार है। अभी सलमान खान (Salman Khan) से मेरी कोई बात नहीं हो रही है, लेकिन हां पार्टीज में हमारी मुलाकात होती है। वो हमारे साथ बहुत अच्छे से पेश आते हैं और बात करते वक्त मुस्कुराते भी हैं। मेरे पास उनका नंबर भी है, लेकिन मैं उन्हें मैसेज या कॉल नहीं करता। वो सुपरस्टार हैं और हम उनसे काम मांगने वाले कौन होते हैं। यहां कास्टिंग डायरेक्टर हैं और उनसे रोल मिलने के रास्ते हैं। मेरे दोस्तों का मानना है कि मैंने सलमान खान का 'बिग बॉस' किया है तो मुझे काम आसानी से मिल जाएगा। लेकिन वो होस्ट करते हैं, कास्टिंग नहीं।"

End Of Feed