Exclusive: सुजय रेऊ को भगवान राम मानकर फैंस ने भेजी राखी, Rakshabandhan पर देशभर से मिला प्यार
Exclusive Shrimad Ramayan Actor Sujay Reu Gets Rakhi From Fans: रक्षाबंधन का ये त्योहार 'श्रीमद रामायण' एक्टर सुजय रेऊ के लिए बेहद खास बन गया है। दरअसल, उन्हें देशभर से भगवान राम के तौर पर फैंस ने राखी भेजी है। इस बात का खुलासा खुद सुजय रेऊ ने किया है।
सुजय रेऊ को मिली फैंस से राखी
Exclusive Shrimad Ramayan Actor Sujay Reu Gets Rakhi From Fans: आज देशभर में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है। राखी का ये त्योहार भाई-बहनों के लिए बेहद खास होता है। आम लोगों के साथ-साथ सेलिब्रिटीज के बीच भी रक्षाबंधन को लेकर बेहद एक्साइटमेंट है। हर तरफ त्योहार की धूम दिखाई दे रही है। वहीं 'श्रीमद रामायण' में भगवान राम का रोल अदा करने वाले सुजय रेऊ (Sujay Reu) के लिए रक्षाबंधन और भी खास बन चुका है। दरअसल, उन्हें देशभर में बसे उनके फैंस ने राखी भेजी है और इस बात का खुलासा खुद 'श्रीमद रामायण' (Shrimad Ramayan) एक्टर सुजय रेऊ ने किया है।
यह भी पढ़ें: Devoleena Bhattacharjee ने बंगाली बाला बन फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, प्रेग्नेंसी ग्लो देख फैंस ने उतारी नजर
सुजय रेऊ (Sujay Reu) ने टेली टॉक/टाइम्स नाउ संग बातचीत के दौरान बताया कि लोगों ने उन्हें भगवान राम समझकर राखी भेजी है। सुजय रेऊ ने इस सिलसिले में कहा, "लोग हर जगह से मुझे भगवान राम के तौर पर राखी भेज रहे हैं।" बता दें कि 'रामायण' में सुजय रेऊ को भगवान राम के तौर पर खूब पसंद किया जा रहा है। उनका ये शो सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर रिलीज हुआ था। लेकिन अब 'श्रीमद रामायण' (Shrimad Ramayan) को "कौन बनेगा करोड़पति 16' के लिए सोनी सब पर शिफ्ट कर दिया गया है।
सुजय रेऊ (Sujay Reu) स्टारर 'श्रीमद रामायण' (Shrimad Ramayan) की शुरुआत इसी साल 1 जनवरी को हुई थी। स्वास्तिक प्रोडक्शन के बैनर तले शुरू हुए इस शो को सिद्धार्थ कुमार तिवारी ने प्रोड्यूस किया है। शो में जहां प्राची बंसल ने माता सीता का रोल अदा किया है तो वहीं निकितिन धीर बतौर रावण नजर आए थे। उनके अलावा आरव चौधरी और तरुण खन्ना जैसे स्टार्स भी शो का हिस्सा रह चुके हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
आशना मलिक author
आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी ह...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited