Exclusive: करियर की पीक Shweta Tiwari ने किया इंडस्ट्री से किनारा, बताया ये चौंकाने वाला कारण
Exclusive Shweta Tiwari On Not Doing More Shows Now: टीवी की चर्चित एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने अपने अंदाज से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। लेकिन हाल ही में दिये इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि वह इन दिनों टीवी शोज क्यों नहीं कर रही हैं।
श्वेता तिवारी ने किया इंडस्ट्री से किनारा?
Exclusive Shweta Tiwari On Not Doing More Shows Now: टीवी की चर्चित एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने अपनी एक्टिंग और अंदाज से लाखों-करोड़ों दिलों को जीता है। 'कसौटी जिंदगी की' की प्रेरणा बनकर श्वेता तिवारी आज भी फैंस के दिलों में बसती हैं। इसके बाद भी श्वेता तिवारी ने कई टीवी शोज किये, जो छोटे पर्दे पर हिट भी साबित हुए। आखिरी बार उन्हें जीटीवी के 'अपराजिता' में देखा गया था, जो कुछ ही महीनों में बंद हो गया था। लेकिन इसके बाद से श्वेता तिवारी ने अभी तक कोई शो नहीं किया। वहीं हाल ही में दिये इंटरव्यू में श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) ने इस बात कारण भी साझा किया।
यह भी पढ़ें: Exclusive: करण पटेल के सोशल मीडिया पर काम मांगने पर श्वेता तिवारी ने तोड़ी चुप्पी, कहा-'कोई भी आजकल एक्टर बनने...'
श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) ने टेली टॉक इंडिया को इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने बताया कि वह 30 दिनों तक लगातार काम नहीं कर सकती हैं। वह अब अपने परिवार और बच्चों को वक्त देना चाहती हैं। श्वेता तिवारी ने इस सिलसिले में कहा, "मेरे बच्चे हैं, जिनका ख्याल मुझे रखना होता है। मुझे अभी बच्चों को वक्त देना है। मैं पूरे 30 दिन काम नहीं कर सकती। पहले मेरी मां मेरे बच्चों का ख्याल रखती थीं और घर संभालती थीं। पर अब वो भी बूढ़ी हो चुकी हैं। अभी उनको भी मेरे सहारे की जरूरत है।"
श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) ने बताया कि वह अब केवल 10 से 20 दिन तक ही महीने में काम कर सकती हैं। उन्हें बच्चों के साथ वक्त बिताने के लिए वीकेंड पर ऑफ चाहिए होता है। इस बारे में एक्ट्रेस ने कहा, "मैं अभी तक लगातार काम कर रही थी, लेकिन अब मेरे परिवार और मेरे बच्चों को मेरी जरूरत है।" बता दें कि श्वेता तिवारी ने कई रियलिटी शोज और वेब शो में भी हाथ आजमाया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें
प्रधानमंत्री मोदी को सामने देख तुतला गई रीमा कपूर की जुबान, पीएम ने हंसते हुए कहा ....कट
Hina Khan ने दर्द और तकलीफ में बिताए पिछले कुछ 15-20 दिन, लेकिन इस एक चीज ने नहीं छीनीं एक्ट्रेस की 'SMILE'
#PUSHPA2HitsFastest1000Cr: अल्लू अर्जुन ने छठे दिन रच दिया इतिहास... बने सबसे तेज 1000 करोड़ कमाने वाले कलाकार
Year Ender 2024: इस साल थिएटर में तूफान मचा गई ये बड़ी फिल्में, लोगों के दिलों पर भी किया राज
Entertainment News In Hindi: शादी के बंधन में बंधी अनुराग कश्यप की लाडली आलिया कश्यप, सामंथा रुथ प्रभु ने 2025 से मांगा 'लॉयल पार्टनर'
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited