Exclusive: रुपाली गांगुली के कारण Sudhanshu Pandey ने अनुपमा से समेटा बोरिया बिस्तर? अब जाकर सामने आया सच

Excluisve Sudhanshu Pandey Quit Anupamaa Due To Rupali Ganguly! टीवी के चर्चित एक्टर सुधांशु पांडे ने 4 साल तक "अनुपमा' में वनराज शाह का रोल निभाने के बाद इसे अलविदा कह दिया है। सुधांशु पांडे के अचानक शो से जाने पर फैंस भी हैरान हैं। वहीं अब इस मामले पर सूत्रों ने चुप्पी तोड़ी है।

रुपाली गांगुली के कारण सुधांशु पांडे ने छोड़ा 'अनुपमा'?

Excluisve Sudhanshu Pandey Quit Anupamaa Due To Rupali Ganguly: टीवी के चर्चित सीरियल 'अनुपमा' ने दर्शकों के दिलों-दिमाग पर कब्जा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। 'अनुपमा' टीआरपी लिस्ट में नंबर 1 पर चल रहा है, साथ ही लोगों का भी पसंदीदा है। लेकिन बीती रात अनुपमा के दर्शकों को सुधांशु पांडे ने तगड़ा झटका दिया। सुधांशु पांडे ने बताया कि उन्होंने 'अनुपमा' (Anupamaa) को छोड़ दिया है और ऐसा किये हुए उन्हें चार दिन बीत चुके हैं। सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) के इस कदम से फैंस के पैरों तले जमीन भी खिसक गई। सुधांशु पांडे को लेकर लोगों ने न केवल वापसी की मांग की। बल्कि ये भी कहा कि इनसे बेहतर वनराज शाह का रोल कोई और नहीं अदा कर सकता। वहीं अब 'अनुपमा' से जुड़े करीबी सूत्रों ने सुधांशु पांडे के अचानक जाने पर चुप्पी तोड़ी है।

बता दें कि सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) के 'अनुपमा' (Anupamaa) से अचानक किनारा करने को लोग रुपाली गांगुली से भी जोड़कर देख रहे हैं, क्योंकि कई बार सेट पर दोनों की बहस हो चुकी है। वहीं इस मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए 'अनुपमा' से जुड़े सूत्र ने कहा, "अभी तक बात साफ नहीं हो पाई है कि सुधांशु ने शो अपने आप छोड़ा है या उन्हें निकाला गया है। बल्कि चार दिन पहले तक तो ये खबर थी कि रुपाली गांगुली, गौरव खन्ना और औरा भटनागर शो छोड़ेंगे, लेकिन ऐसा नहीं होगा। हालांकि सुधांशु पांडे के साथ जरूर कुछ हुआ है। उनकी कई बार सेट पर रुपाली गांगुली से बहस हो चुकी है।"

'अनुपमा' (Anupamaa) को लेकर ये खबरें भी आ चुकी हैं कि सेट पर रुपाली गांगुली और सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) की कोल्डवॉर चलती है। हालांकि सुधांशु ने हमेशा इस बात को नकारा है। सुधांशु पांडे ने अपना एक वीडियो शेयर कर फैंस को इस बात की जानकारी दी थी। उन्होंने कहा था, "मैं अब "अनुपमा' में वनराज का रोल नहीं निभा रहा हूं। मैं इतने प्यार, सम्मान और समर्थन के लिए शुक्रगुजार हूं। लेकिन मैं इस अचानक लिये गए फैसले पर माफी मांगता हूं।"

End Of Feed