Exclusive: Hina Khan के ब्रेस्ट कैंसर की खबर सुन इस हसीना ने किया रॉकी जायसवाल को फोन, बोलीं- वो ठीक थीं लेकिन...

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai This Actress Disturbed On Hina Khan Breast Cancer News: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान को ब्रेस्ट कैंसर हो गया है। इस बात का खुलासा खुद हिना खान ने सोशल मीडिया पर किया। उनसे जुड़ी ये खबर सुनकर एक्ट्रेस कांची सिंह भी काफी हताश और परेशान हो गईं।

हिना खान के ब्रेस्ट कैंसर की खबर सुन हताश है ये एक्ट्रेस

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai This Actress Disturbed On Hina Khan Breast Cancer News: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान ने अपने अंदाज से हमेशा ही सुर्खियां बटोरी हैं। हिना खान ने बीते दिन सोशल मीडिया के जरिए बताया कि उन्हें स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर है और उनका इलाज शुरू हो गया है। हिना खान की इस बात ने फैंस के साथ-साथ इंडस्ट्री में मौजूद उनके दोस्तों को भी तगड़ा झटका दिया। शिवांगी जोशी सहित कई सितारे हिना खान (Hina Khan) के ठीक होने की दुआ करते नजर आए। हिना खान के कैंसर से ग्रस्त होने की खबर सुनकर टीवी एक्ट्रेस कांची सिंह (Kanchi Singh) भी हताश नजर आईं।

टेली टॉक संग बातचीत के दौरान कांची सिंह (Kanchi Singh) ने बताया कि हिना खान (Hina Khan) से जुड़ी इस खबर ने उन्हें परेशान कर दिया था। उन्होंने इस बारे में बात करते हुए कहा, "मैं हिना दीदी के बारे में जानकर परेशान और हैरान हूं। मैंने रॉकी जायसवाल (हिना खान के बॉयफ्रेंड) को उनकी तबीयत के बारे में जानने के लिए फोन किया। जब मैं उनसे आखिरी बार मिली थी तो वह बिल्कुल ठीक थीं। मैंने उनकी पंजाबी फिल्म 'शिंदा शिंदा नो पापा' की रिलीज से पहले भी कॉल किया था। मैं ईश्वर से कामना करती हूं कि हिना दीदी जल्द ही ठीक हो जाएं। मैं कुछ दिनों में उनसे मिलने के लिए जरूर जाऊंगी।"

बता दें कि 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) एक्ट्रेस कांची सिंह (Kanchi Singh) ने बाकी महिलाओं से भी अपना ध्यान रखने और वक्त वक्त पर खुद का चेकअप कराने की सलाह दी। कांची सिंह ने कहा, "मैं सभी महिलाओं से दरख्वास्त करती हूं कि वे अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें और हर तीसरे महीने पर चेकअप कराते रहें। जिंदगी का कुछ भरोसा नहीं है।"

End Of Feed