Exclusive: TV की इस हसीना के कारण बसा मुनव्वर फारूकी का दूसरा घर, क्यूपिड बन कराई थी मेहजबीन से मुलाकात

Exlusive, Munawar Faruqui And Mehzabeen Coatwala Meet Though This Actress: 'बिग बॉस 17' के विजेता मुनव्वर फारूकी ने सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट मेहजबीन कोटवाला संग शादी रचाई है। दोनों की साथ में तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। खास बात तो यह है कि मुनव्वर और मेहजबीन एक एक्ट्रेस के जरिए मिले ते।

इस टीवी हसीना के जरिए मिले थे मुनव्वर फारूकी और मेहजबीन

Exlusive, Munawar Faruqui And Mehzabeen Coatwala Meet Though This Actress: 'बिग बॉस 17' के विजेता मुनव्वर फारूकी इन दिनों अपनी दूसरी शादी के कारण काफी चर्चा में बने हुए हैं। मुनव्वर फारूकी ने सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट मेहजबीन कोटवाला संग शादी रचाई है। मुनव्वर फारूकी और मेहजबीन कोटवाला की साथ में एक तस्वीर भी सामने आई थी, जिसमें दोनों केक काटते नजर आए। लेकिन ये बात शायद ही किसी को पता होगी कि मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) और मेहजबीन कोटवाला (Mehzabeen Coatwala) की मुलाकात एक टीवी एक्ट्रेक के जरिए हुई थी। इतना ही नहीं, वो एक्ट्रेस दोनों की निकाह सेरेमनी में भी शामिल हुई थी।

मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) और मेहजबीन कोटवाला (Mehzabeen Coatwala) की मुलाकात कराने वाली एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि हिना खान (Hina Khan) हैं। इस बात की जानकारी उनसे जुड़े करीबी सूत्र ने टाइम्स नाउ को दी है। सूत्र ने मुनव्वर फारूकी के बारे में बात करते हुए कहा, "हिना खान ने मुनव्वर फारूकी की मुलाकात मेहजबीन से कराई थी। दो महीने पहले एक इवेंट के दौरान हिना खान ने मेहजबीन को मुनव्वर फारूकी के पास उनके मेकअप के लिए भेजा था। उस इवेंट में वे पहली बार मिले थे।" सूत्र ने इस सिलसिले में आगे कहा, "हिना खान, मुनव्वर फारूकी और मेहजबीन की निकाह सेरेमनी में भी आई थीं। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर की थी, जिसके कैप्शन में लिखा था, 'मेरे यार की शादी है।"

End Of Feed