Exclusive: YRKKH की कास्टिंग के वक्त गर्विता साधवानी को हुआ था राजन शाही पर शक, झूठ बोलकर लिया था ऑडिशन

Exclusive Garvita Sadhwani Reveals Rajan Shahi Hides About Casting IN YRKKH: टीवी के चर्चित सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' ने लोगों के दिलों-दिमाग पर कब्जा मजाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। शो में रूही बनीं गर्विता साधवानी ने बताया है कि ऑडिशन के दौरान शो के बारे में नहीं पता था।

गर्विता साधवानी को मॉक शूट के दौरान हुआ था शक

गर्विता साधवानी को मॉक शूट के दौरान हुआ था शक

Exclusive Garvita Sadhwani Reveals Rajan Shahi Hides About Casting IN YRKKH: टीवी के चर्चित सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' ने अपने ट्विस्ट और टर्न्स से लोगों के दिलों-दिमाग पर कब्जा जमाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। शो में आए दिन ऐसे-ऐसे मोड़ आ रहे हैं, जिसके कारण ये टीआरपी लिस्ट में भी टॉप पर बना हुआ है। शो में चौथी जनरेशन चल रही है। लेकिन इसमें अरमान और रूही का किरदार अदा कर चुके शहजादा धामी और प्रतीक्षा होनमुखे को राजन शाही ने रातों-रात रिप्लेस कर दिया और नई स्टार कास्ट भी ले आए। इस बात पर अब गर्विता साधवानी (Garvita Sadhwani) ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने बताया कि राजन शाही ने 'रूही' के रोल के लिए उनका मोक शूट लिया, लेकिन उन्हें इस बारे में नहीं बताया था।

यह भी पढ़ें: Exclusive: 5 साल से पहले बच्चे नहीं करना चाहती Sheena Bajaj, पति रोहित पुरोहित ने बताया परिवार वाले दबाव डालते हैं

गर्विता साधवानी (Garvita Sadhwani) ने इस सिलसिले में बात करते हुए टेली टॉक से कहा, "विवेक सर और राजन शाही सर की टीम ने मुझे शूट के लिए कॉल किया और कहा कि उन्हें एक काम के लिए मॉक शूट कराना है। उन्होंने मुझसे कहा कि एक एक्टर के लिए उन्हें एक्ट्रेस की जरूरत है। हालांकि उस वक्त मुझे कुछ गड़बड़ लगी और मुझे शक भी हुआ। मैंने सुबह 5 बजे तक अपने बेस्ट तरीके से रोल निभाया। मुझे लग रहा था कि ये रोल मेरे लिए होने वाला है, भले ही वो लोग मुझे बताएं ना। इसके बाद ये चट मंगनी पट्ट ब्याह जैसा रहा। अगले दिन मुझे कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के लिए बुलाया गया।"

बता दें कि गर्विता साधवानी (Garvita Sadhwani) 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से पहले भी राजन शाही के साथ काम कर चुकी हैं। उन्होंने टीवी शो 'बातें कुछ अनकही' सी में अहम भूमिका अदा की थी इसके अलावा गर्विदा 'मैं हूं अपराजिता' में भी नजर आई थीं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

आशना मलिक author

आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited