Exclusive: शहजादा धामी पर YRKKH की रूही का चौंकाने वाला बयान, बोलीं- लोग नहीं चाहते वो वापिस आएं...
Exclusive Garvita Sadhwani Shocking Statement About Shehzada Dhami: टीवी की चर्चित एक्ट्रेस गर्विता साधवानी ने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' को लेकर इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने शहजादा धामी के बारे में भी बात की और कहा कि लोग नहीं चाहते कि वो वापिस आएं। बता दें कि शहजादा धामी ने अरमान का किरदार निभाया था।
गर्विता साधवानी ने शहजादा धामी के लिए कही चौंकाने वाली बात
Exclusive Garvita Sadhwani Shocking Statement About Shehzada Dhami: टीवी के चर्चित सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की चौथी पीढ़ी इन दिनों काफी चर्चा में बनी हुई है। शो में अरमान और अभिरा की जोड़ी को खूब पसंद किया जाता है। बता दें कि जहां अभी शो में रोहित पुरोहित अरमान के रोल में नजर आ रहे हैं तो वहीं पहले शहजादा धामी (Shehzada Dhami) इस किरदार को अदा कर रहे थे। हालांकि मेकर्स के कहने पर उन्हें शो छोड़कर जाना पड़ा था। इस मामले पर अब गर्विता साधवानी (Garvita Sadhwani) ने भी टेली टॉक से बातचीत की और कहा कि लोग नहीं चाहते कि शहजादा धामी वापिस आएं।
यह भी पढ़ें: Yeh Rishta Kya Kehlata Hai के दद्दाजी हुए पाई-पाई के लिए मोहताज, उधार लेकर टिकाई है सिर पर छत
गर्विता साधवानी (Garvita Sadhwani) ने इंटरव्यू के दौरान अरमान और अभिरा यानी समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित की केमिस्ट्री का भी जिक्र किया। उन्होंने इस बारे में बात करते हुए कहा, "जब आप शो का हीरो बदल देते हैं तो ये सबके लिए हैरान करने वाली बात होती है, लेकिन रोहित बहुत ही अच्छा काम कर रहे हैं। सारी चीजें अब बदल गई हैं। अब समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित का अलग हैशटैग बन चुका है, साथ ही लोग उन्हें प्यार भी दे रहे हैं। वे सोशल मीडिया पर अक्सर ट्रेंड करते हैं और रोहित और समृद्धि की केमिस्ट्री भी खूब पसंद की जा रही है। आप दर्शकों पर इल्जाम नहीं डाल सकते। लोग रिएक्शन देंगे, क्योंकि वो शहजादा धामी (Shehzada Dhami) को महीनों से देख रहे थे। लेकिन अब तीन महीने बीत चुके हैं और मुझे नहीं लगता कि लोग कह रहे हैं कि शहजादा धामी को वापिस लेकर आओ।"
गर्विता साधवानी (Garvita Sadhwani) यहीं नहीं रुकीं। उन्होंने शहजादा धामी (Shehzada Dhami) के सिलसिले में बात करते हुए आगे कहा, "दर्शक उस अरमान के साथ खुश हैं जो उनके पास अभी है। आज के दर्शक बहुत ही स्मार्ट हैं। उन्हें पता है कि अगर कोई फैसला लिया गया है तो इसका कोई कारण ही होगा। मना करना तो एक नेचर है, लेकिन इंसान खुद को उस हिसाब से ढाल ही लेता है।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
आशना मलिक author
आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी ह...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited