Exclusive! YRKKH से धक्के मारकर निकाले गए अरमान और रूही, वजह जान आप भी कहेंगे 'सही हुआ...'
Exclusive Shehzada Dhami And Pratiksha Honmukhe Thrown Out From YRKKH Due To This Reason: 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से लीड एक्टर शहजादा धामी और एक्ट्रेस प्रतीक्षा होनमुखे को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। अब इस मामले की चौंकाने वाली वजह सामने आई है, जिसे सुन कोई भी हैरान हो जाएगा।
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से निकाले गए शहजादा और प्रतीक्षा
Shehzada Dhami And Pratiksha Honmukhe Thrown Out From YRKKH: टीवी के चर्चित शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' को लेकर बीते दिन चौंकाने वाली खबर सामने आई। दरअसल, शो में लीड एक्टर का रोल अदा करने वाले शहजादा धामी और प्रतीक्षा होनमुखे को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। दोनों को खुद राजन शाही (Rajan Shahi) ने ही शो से बाहर निकाला है। शहजादा धामी (Shehzada Dhami) और प्रतीक्षा होनमुखे (Pratiksha Honmukhe) के यूं अचानक बाहर निकाले जाने की खबर से फैंस में हलचल मच गई है और सबने मांग की है कि वह शहजादा धामी को ही अरमान के तौर पर देखना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें: TV पर शहजादियों की तरह राज करती थीं 20s की ये हसीनाएं, सालों बाद तस्वीरें देख फटी रह जाएगी आंखें
शहजादा धामी (Shehzada Dhami) और प्रतीक्षा होनमुखे (Pratiksha Honmukhe) को लेकर बताया जा रहा था कि दोनों का बर्ताव सेट पर बहुत गलत हो गया था, जिसके बाद राजन शाही ने उन्हें निकालने का फैसला किया। वहीं शहजादा धामी और प्रतीक्षा होनमुखे से जुड़े करीबी सूत्रों ने मामले पर अपना रिएक्शन दिया है। सूत्रों का कहना है कि शहजादा धामी का सेट पर बर्ताव बहुत ही खराब हो गया था और वह बात-बात पर नखरे दिखाने लगे थे। सूत्र ने इस सिलसिले में कहा, "महाबलेश्वर शूट के वक्त से ही ये सब शुरू हुआ था। शहजादा पूरे युनिट वालों को नखरे दिखाता था। वो एडी, प्रोडक्शन वालों को, स्पॉट बॉय और बाकी सबके साथ बुरा बर्ताव करता था। यहां तक कि शहजादा ने सबसे उन्हें सर कहने के लिए कहा।" सूत्र ने बताया कि राजन शाही ने 18 मार्च को ही उन्हें पूरी युनिट के सामने निकाला और सेट से जाने के लिए कहा।
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) के करीबी सूत्र ने इस बारे में कहा, "ये आज ही हुआ। प्रोड्यूसर राजन शाही ने आज ही उन्हें जाने को कहा। यहां तक कि उन्हें आज ही टर्मिनेशन लेटर देकर जाने को कह दिया।" बता दें कि शहजादा धामी की तरह ही प्रतीक्षा होनमुखे भी 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के सेट पर नखरे दिखाती थीं। सूत्र ने इस सिलसिले में कहा, "वो भी बिल्कुल उसी तरह बर्ताव करती थी। सेट पर नखरे दिखाती थी। ऐसे में उन्हें भी पूरी युनिट के सामने जाने के लिए कहा गया।"
बता दें कि 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में शहजादा धामी (Shehzada Dhami) ने अरमान का किरदार निभाया था तो वहीं प्रतीक्षा होनमुके रूही के रोल में नजर आती थीं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
आशना मलिक author
आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी ह...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited