Exclusive: तंगहाली के बीच Jhanak मेकर्स ने फिर थामा संजय गांधी का हाथ, धाकड़ ट्विस्ट के साथ कराई वापसी

Exclusive Sanjay Gandhi Re Enters In Jhanak: टीवी के चर्चित सीरियल 'झनक' ने लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। शो में आए दिन ऐसे-ऐसे मोड़ आ रहे हैं जिसने इसकी काया पलट दी है। वहीं अब इसमें एक्टर संजय गांधी की एंट्री हुई है, जिन्होंने शो में गुरुजी का रोल अदा किया था।

'झनक' में हुई इस सितारे की वापसी

Exclusive Sanjay Gandhi Re Enters In Jhanak: टीवी के चर्चित सीरियल 'झनक' ने अपने ट्विस्ट और टर्न्स से लोगों का खूब दिल जीता है। 'झनक' को टीआरपी लिस्ट में भी इन दिनों टॉप पर देखा जा रहा है। शो ने अपने धाकड़ ट्विस्ट से 'गुम है किसी के प्यार में' तक को मात दे दी है। 'झनक' (Jhanak) में अभी तक दिखाया गया है कि झनक मुंबई में गुरुजी की केयरटेकर बनती है। लेकिन गुरुजी उसका डांस देख इंप्रेस होते हैं और उसे कॉम्पिटीशन का हिस्सा बनने के लिए मनाते हैं। इन सभी ट्विस्ट और टर्न्स के बीच 'झनक' में एक किरदार ने वापसी की है।

दरअसल, हिबा नवाब के शो 'झनक' में एक्टर संजय गांधी (Sanjay Gandhi) ने वापसी की है। शो में उन्होंने गुरूजी का रोल अदा किया था, साथ ही वह झनक के पिता भी हैं। 'झनक' (Jhanak) से जुड़े सूत्रों ने टेली टॉक/टाइम्स नाउ संग बातचीत के दौरान बताया कि एक्टर संजय गांधी ने 'झनक' की शूटिंग शुरू कर दी है। उनकी वापसी 'झनक' में जबरदस्त मोड़ ला सकती है। बता दें कि कुछ वक्त पहले संजय गांधी ने 'झनक' मेकर्स पर आरोप लगाया था कि उन्होंने 2 महीने के ब्रेक के नाम पर उन्हें महीनों तक घर पर बैठने के लिए मजबूर किया, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति बिगड़ गई थी।

End Of Feed