Fahmaan Khan संग रोमांस करेंगी Nimrit Kaur Ahluwalia, भड़क पड़े सुंबुल खान के फैन्स
Fahmaan Khan and Nimrit Kaur Ahluwalia New Project: ताबिश पाशा की नई कास्टिंग ने सुंबुल तौकीर के फैन्स को निराश कर दिया है। सोशल मीडिया पर निमृत और फहमान की जोड़ी को लेकर काफी आलोचनाएं हो रही हैं। सुंबुल तौकीर के नाराज प्रशंसकों ने ट्विटर पर अपनी भड़ास निकालनी शुरू कर दी है।

Fahmaan Khan and Nimrit Kaur Ahluwalia
ताबिश पाशा वहीं हैं जिन्होंने अपने संगीत वीडियो में सुंबुल तौकीर खान और फहमान खान को लिया था। कपल ने अपने म्यूजिक वीडियो के लिए बहुत प्रमोशन किया था। ऐसा लगता है कि इस बार सुंबुल तौकीर, किसी कारण से इस परियोजना का हिस्सा नहीं बन सकी हैं। अब, ताबिश पाशा का कहना है कि उन्होंने फहमान खान और सुंबुल तौकीर के साथ ही इस प्रोजेक्ट के बारे में सोचा था लेकिन एक्ट्रेस के पिता को यह पसंद नहीं आया।
वैसे ताबिश पाशा की नई कास्टिंग ने सुंबुल तौकीर के फैन्स को निराश कर दिया है। सोशल मीडिया पर निमृत और फहमान की जोड़ी को लेकर काफी आलोचनाएं हो रही हैं। सुंबुल तौकीर के नाराज प्रशंसकों ने ट्विटर पर अपनी भड़ास निकालनी शुरू कर दी है।
फहमान खान और सुंबुल तौकीर खान, छोटे परदे की पसंदीदा जोड़ी हैं। दोनों स्क्रीन पर अपना कई बार कमाल दिखा चुके हैं। ऐसे में कई लोग उन्हें बार-बार प्रोजेक्ट में देखना काफी पसंद करते हैं। हालांकि, निमृत कौर अहलूवालिया भी एक अच्छी पसंद हैं। फहमान और निमृत को साथ देखने अच्छा होगा!
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें

Celebrity Masterchef: गौरव खन्ना ने बनाई ऐसी डिश की देखते रह गए जजेस, चखने से पहले मिली तारीफें

रणवीर सिंह स्टारर 'Jayeshbhai Jordaar' की असफलता पर Shalini Pandey ने किया रिएक्ट, बोलीं 'मेरा दिल टूट...'

रणवीर सिंह को कार समेत फैंस ने घेरा, भीड़ हटाने में पुलिस का भी निकला तेल

YRKKH छोड़ने के बाद Romit Raaj ने दिया अपने कमबैक का हिंट, कहा 'जल्द लौटूंगा दोस्तों...'

कौन हैं सपना चौधरी के पति वीर साहू? जानें पहली मुलाकात से शादी तक का सफर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited