Entertainment Ki Raat से वायरल हुआ फहमान- सुंबुल का वीडियो, सेट पर लगीं एक्ट्रेस को चोट

फहमान खान और सुंबुल तौकीर खान का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में फहमान और सुंबुल एक- दूसरे के साथ रोमांटिक डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। फैंस वीडियो पर लगातार रिएक्ट कर रहे हैं। टीवी की हॉट जोड़ी को साथ में देखकर फैंस बेहद खुश है।

Fahmaan and Sumbul (1)

Fahmaan and Sumbul (credit pic: instagram)

फहमान खान (Fahmaan Khan) और सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan) की जोड़ी को दर्शकों साथ में देखना बेहद पसंद करते हैं। दोनों ने साथ में इमली में काम किया था। फहमान ने शो में आर्यन राठौड़ा का किरदार निभाया था। फहमान और सुंबुल की हॉट केमिस्ट्री ने दर्शकों के दिलों में अपनी अलग पहचान बनाई है। फैंस चाहते थे कि फहमान और सुंबुल किसी म्यूजिक वीडियो में साथ काम करें। लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। फहमान और सुंबुल अब एंटरटेनमेंट की रात में साथ नजर आएंगे।

शो पर फहमान और सुंबुल एक साथ स्क्रीन पर दिखाई देने वाले हैं। दोनों इस मजेदार शो में गेम के साथ- साथ रोमांटिक डांस भी परफॉर्म करने वाले हैं। सोशल मीडिया पर शो का बीटीएस वीडियो वायरल हो रहा है। फैंस वीडियो पर लगातार रिएक्शन दे रहे हैं। यूजर्स दोनों को साथ में देखने के लिए काफी एक्साइटेड है। सुंबुल का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो कह रही हैं कि फहमान ने मुझे बहुत मारा और चोट भी लग गई है।

फहमान- सुंबुल का वीडियो वायरल

सुंबुल और फहमान के एपिसोड के ऑनएयर होने का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बिग बॉस 16 में भी फहमान अपनी दोस्त सुंबुल को सपोर्ट करने पहुंचे थे। घर में दोनों को साथ देखकर फैंस बेहद खुश हो गए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक फहमान और सुंबुल एक म्यूजिक वीडियो में साथ नजर आने वाले थे। लेकिन सुंबुल के पिता नहीं चाहते हैं कि सुंबुल और फहमान साथ में फिर से दिखे। इसलिए उस म्यूजिक वीडियो में सुंबुल की जगह निमृत कौर को कास्ट किया गया है। सुंबुल ने इन खबरों पर रिएक्ट करते हुए कहा था कि मैं नहीं चाहती हूं कि इन सबके बीच मेरे परिवार को घसीटा जाए।

वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो फहमान इन दिनों धर्मपत्नी शो में नजर आ रहे हैं। धर्मपत्नी शो में फहमान की एक्टिंग को दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं। सुंबुल अपने अपकमिंग प्रोजेक्टस पर काम कर रही हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited