फहमान खान के शो प्यार के सात वचन धर्मपत्नी पर लगा ताला, फैंस को लगेगा झटका

फहमान खान (Fahmaan Khan) और कृतिका सिंह यादव के शो प्यार के सात वचन धर्मपत्नी (Pyaar Ke Saat vachan Dharmpatnii) जल्द बंद होने वाला है। 6 महीनों के अंदर ही ये शो ऑफ एयर हो रहा है। इस खबर को जानने के बाद फहमान के फैंस को जोरदार झटका लगेगा।

Pyaar Ke Saat vachan Dharmpatnii Show goes Off Air: टीवी शो प्यार के सात वचन धर्मपत्नी में फहमान खान (Fahmaan Khan) और कृतिका सिंह यादव (Kritika Singh Yadav) मुख्य भूमिका में हैं। शो की कहानी दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आई। मेकर्स को उम्मीद थी कि इमली की तरह फहमान का ये शो भी हिट रहेगा। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। शो की खराब टीआरपी को देखते हुए मेकर्स ने इस शो को बंद करने का फैसला किया है।

धर्मपत्नी का आखिरी एपिसोड 9 जून को टेलीकास्ट किया जाएगा। ये शो पिछले साल नवंबर महीने में ऑन एयर हुआ था। 6 महीने के अंदर ही मेकर्स ने इस शो को बंद करने का फैसला किया है।

फहमान खान के शो पर लगा तला

शो की कलाकार अशिता ने इस बात को कंफर्म किया है कि ये शो बंद होने वाला है। हमें भी इसके बारे में कुछ दिनों पहले ही जानकारी दी गई है। इस बात से हम लोग काफी दुखी है। किसी भी अन्य प्रोफेशन की तरह एक्टर्स के भी कुछ टारगेट होते है। बेहतर शो आपके लिए नए और अच्छा काम लाता है। मुझे इस शो से काफी उम्मीदें थी।

End Of Feed