रोज घंटों लंबी प्रोसेस के बाद फैसल खान का होता है ट्रांसफॉर्मेशन, ऐसे बनते हैं धर्म योद्धा गरुड़

Faisal Khan Interview: सोनी सब के ‘धर्म योद्धा गरुड़’ शो में अभिनेता फैसल खान गरुड़ की मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। इस किरदार को निभाना और गरुड़ देव के लुक को धारण करना उनके लिए गर्व की बात है।

Faisal khan

Dharm Yoddha Garud Star Faisal Khan Interview: बात भले ही फिल्मों की हो या टीवी सीरियलों की, हिंदू पौराणिक कथाओं का बोलबाला हर जगह देखने को मिलता है। ब्रह्मास्त्र, आदि पुरुष, रामसेतु जैसी फिल्में और राधा कृष्ण, संकटमोचन हनुमान तथा विघ्नहर्ता गणेश जैसे टीवी शोज ने दर्शकों को अपने प्रदर्शन से हैरान कर दिया है। हालांकि ये कथाएं टीवी पर जितनी साधारण और कमाल लगती हैं, इन्हें बनाने में उतनी ही ज्यादा मेहनत होती है।

हिंदू धर्म की गौरव गाथा सुनाता, ऐसा ही एक और शो है, सोनी सब का ‘धर्म योद्धा गरुड़’। ये शो अपनी कहानी, स्क्रीनप्ले, स्टारकास्ट और ऑन स्क्रीन प्रदर्शन से काफी प्रचलित है। अभिनेता फैसल खान जो शो में गरुड़ के रूप में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। बताते हैं कि कैसे इस किरदार को निभाना और गरुड़ देव के लुक को धारण करना उनके लिए गर्व की बात है। वे शो के अपने लुक से काफी खुश हैं, और बताते हैं कि इसको स्क्रीन पर प्रस्तुत करने के पीछे किस तरह की मेहनत लगती है। और ये लुक न केवल उस मेहनत को दर्शाता है बल्कि इस बात का भी प्रतीक है कि मेकअप की घंटो लंबी प्रक्रिया में कितनी देखभाल और सटीकता शामिल होती है।

शो से पहले इन चीजों से गुजरते हैं फैसल

End Of Feed