होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

KKK13 में वाइल्ड कार्ड एंट्री लेगे फैसल शेख , रोहित शेट्टी के खतरों का करेंगे सामना

kkk13 को लेकर अब एक और खबर सामने आ रही है कि सोशल मीडिया स्टार फैसल शेख़ शो में जल्द ही वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने वाले हैं। इस खबर के बाद से ही फैज़ल के फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं।

Faisal Shaikh in kkk 13Faisal Shaikh in kkk 13Faisal Shaikh in kkk 13

Faisal Shaikh in kkk 13

KKK 13 : खतरों के खिलाड़ी का सीजन 13 (Khatron Ke Khiladi 13) जल्द ही ऑन एयर होने वाला है। शो के सभी खिलाड़ी केपटाउन में शो की शूटिंग में बिजी हैं और रोहित शेट्टी के साथ खतरों का सामना करने के लिए तैयार हैं। वहीं kkk13 को लेकर अब एक और खबर सामने आ रही है कि सोशल मीडिया स्टार फैसल शेख़ (Faisal Shaikh) शो में जल्द ही वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने वाले हैं। इस खबर के बाद से ही फैज़ल के फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं।

खतरों के खिलाड़ी शो के नए सीजन को लेकर लगातार बज बना हुआ है। फैंस शो के ऑन एयर होने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। शो को लेकर लगातार नए खुलासे हो रहे हैं अब खबर सामने आ रही है शो में फैसल शैख़ नई वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने वाले हैं। फ़ैन क्लब के अनुसार , फैसल शेख को शो के लिए पेशकश की गई है और वह शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री ले सकते हैं। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

आपको बता दें कि शो में अर्चना गौतम, ऐश्वर्या शर्मा, शिव ठाकरे, अंजुम फकीह ,अंजली आनंद, डेजी शाह कन्फ़र्म खिलाड़ी हैं जो रोहित शेट्टी के खतरों का सामना करेंगे।प्रोमो में रोहित शेट्टी ने खुलासा किया था कि इस साल शो और भी ज्यादा एडवेंचरस और खतरनाक होने वाला है।शो जल्द ही Colours TV पर ऑन ऐयर होने वाला है।

End Of Feed