'अर्चना गौतम है असली BB-16 विनर', सोशल मीडिया पर फूटा फैन्स का गुस्सा, अनफेयर एविक्शन पर भड़के
Archana Gautam Fans Blast on her unfair eviction in bigg boss 16 finale: अर्चना गौतम के फैन्स का कहना है कि वही इस सीजन की टीआरपी क्वीन रही हैं। उनकी ही वजह से बिग बॉस-16 को दमदार टीआरपी मिली है। अर्चना गौतम के फैन्स के मुताबिक वो ही असली विनर हैं।
archana gautam
Fans Blast on Archana Gautam unfair eviction in bigg boss 16 finale: बिग बॉस 16 अपने चार महीनों के सफर के बाद आखिरकार अंत तक पहुंच गया है। 16 कंटेस्टेंट्स के साथ शुरू हुए इस शो के फिनाले में सिर्फ पांच कंटेस्टेंट्स प्रियंका चाहर चौधरी, अर्चना गौतम, शालीन भनोट, शिव ठाकरे और एमसी स्टेन बाकी हैं। जो कि बिग बॉस-16 विनर की ट्रॉफी के लिए आपस में टकरा रहे हैं। ये पांच कंटेस्टेंट्स बिग बॉस 16 के टॉप 5 फाइनालिस्ट हैं। अब खबर आ रही है कि बिग बॉस-16 में जीत के इतने करीब आकर अर्चना गौतम का सपना टूट गया है और वो विनर की रेस से बाहर हो गई हैं।
ताजा अपडेट के मुताबिक अर्चना गौतम का बिग बॉस-16 विनर बनने का सपना अधूरा रह गया है। क्योंकि वो जीत के इतने करीब आकर फिनाले में बाहर हो गई हैं। इस खबर ने अर्चना गौतम के फैन्स को चौंका दिया है। क्योंकि उनके मुताबिक वो इस सीजन को जीतने की सबसे मजबूत दावेदार हैं। अब सोशल मीडिया पर अर्चना गौतम के फैन्स का गुस्सा फूट पड़ा है। उनका कहना है कि अर्चना को बिग बॉस से बाहर करना अनफेयर है। उनके साथ मेकर्स ने अच्छा नहीं किया है और ये सरासर गलत है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शिवांगी चौहान author
शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारित...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited