Bigg Boss 16: टीना दत्ता और प्रियंका की क्लास लगाना फराह खान को पड़ा भारी, यूजर्स बोले- साजिद की बहन है तो...

Bigg Boss 16: इस हफ्ते वीकेंड का वार एपिसोड फराह खान होस्ट कर रही हैं। फराह ने टीना दत्ता और प्रियंका चाहर चौधरी की जमकर क्लास लगाई है। फिल्म मेकर को प्रियंका की क्लास लगाना भारी पड़ गया। सोशल मीडिया पर यूजर्स फराह खान को लगातार ट्रोल हो रही हैं।

bigg boss 16 (credit pic: instagram)

Bigg Boss 16: टीवी का मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल रियिलटी शो बिग बॉस चर्चा में बना हुआ है। इस हफ्ते वीकेंड का वार फराह खान ने होस्ट किया था। फराह ने घर में टीना दत्ता और प्रियंका चाहर चौधरी की जमकर क्लास लगाई। फराह ने कहा कि घर में पिछले हफ्ते दो लोगों ने मिलकर शालीन की मेंटल हेल्थ का मजाक बना दिया है। फराह ने प्रियंका चाहर चौधरी को वैंप कहा था। फराह ने प्रियंका पर आरोप लगाया कि तुमने सच्चाई का साथ नहीं दिया। तो ये सच्चाई की मूर्ति मत बनो। फिल्म मेकर ने टीना दत्ता को मास्टर माइंड बताया। फराह खान को प्रियंका चौधरी की क्लास लगाना पड़ा भारी। सोशल मीडिया पर यूजर्स का कहना है कि फराह खान मंडली के प्रति पक्षपाती थी, क्योंकि उसमें उनका भाई था।

लोगों का कहना है कि पहले प्रियंका चाहर चौधरी हीरोइन थी और अब वो विलेन बन गईं। हालांकि फराह ने टीना दत्ता की भी जमकर क्लास लगाई। फराह ने टीना को घर की रानी और मास्टर माइंड का टैग दिया। इस दौरन टीना और फराह खान के बीच बहस हो जाती है। टीना अपनी बातों को प्रूफ करना चाहती हैं, लेकिन फराह बिना कुछ सुने। वहां से वॉक आउट कर जाती है।

End Of Feed