होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Bigg Boss 16 की वजह से बुरी फंसीं फराह खान, टीना-प्रियंका के फैन्स सुना रहे खरी-खोटी

farah khan Gets Trolled for targeting tina dutta and priyanka chahar Choudhary: शुक्रवार का वार के आखिरी एपिसोड में होस्ट सलमान खान की जगह फराह खान ने शो में एंट्री की। बिग बॉस 16 से फराह खान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिस पर लोग अपना रिएक्शन दे रहे हैं। कई लोग तो फराह के बायकॉट की भी बात कर रहे हैं।

farah khanfarah khanfarah khan
farah khan

Bigg Boss 16 farah khan Gets Trolled: बिग बॉस 16 में फिनाले के करीब आकर एक और एविक्शन हो गया है। अब टीना दत्ता रियलिटी शो से बाहर हो गई हैं। शुक्रवार का वार के आखिरी एपिसोड में होस्ट सलमान खान की जगह फराह खान ने शो में एंट्री की। फराह खान ने घर में टीना दत्ता, प्रियंका चौधरी सहित कई लोगों को फटकार लगाई। फराह खान ने सबसे पहले तो टीना दत्ता और प्रियंका को रडार पर लिया और पूछा कि उन्होंने क्यों साजिद खान की मेंटल हेल्थ का मजाक उड़ाया। फराह ने प्रियंका को खरी खोटी सुनाई और कहा कि जब उन्होंने शो में एंट्री की थी तो वह हीरोइन थीं, लेकिन अब वह वैम्प हैं। अब सोशल मीडिया पर फराह खान को इसके लिए कई लोग ट्रोल कर रहे हैं।

टीवी के कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 16 का यह वीकेंड का वार काफी ज्यादा खास रहा। टीना और प्रियंका पर फराह बुरी तरह भड़कती हुई दिखी हैं और यही चीज बिग बॉस के फैंस को पसंद नहीं आई। इसी वजह से अब ट्विटर पर फराह को खूब ट्रोल किया जा रहा है। इतना ही नहीं, फराह का नाम ट्रेंड तक होने लगा है।

End Of Feed