T20 World Cup: मुनव्वर फारुकी से लेकर गुरमीत चौधरी, इन टीवी सेलेब्स ने पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत का मनाया जश्न

T20 World Cup: कल इंडियन टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप टेस्ट मैच में पाकितान को 6 रन से हराकर जीत हासिल की। अब भारत की जीत के बाद हर कोई इसका जश्न मना रहा है। बता दें कि यूट्यूबर मुनव्वर फारुकी से लेकर कई टीवी सितारे भी भारत की जीत का जश्न मनाते नजार आए।

T20 World Cup

T20 World Cup

T20 World Cup: कल 9 जून को भारतीय इंडियन टीम और पाकिस्तान के बीच पहला टेस्ट मैच हुआ। हालांकि बारिश की वजह से मैच में देरी हुई लेकिन उसके बावजूद इंडियन टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप टेस्ट मैच में पाकितान को 6 रन से हराकर जीत हासिल की। बता दें कि भारतीय बोलर जसप्रीत बुमराह और बैट्समैन ऋषभ पंत ने भारत को मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। अब भारत की जीत के बाद हर कोई इसका जश्न मना रहा है। बता दें कि यूट्यूबर मुनव्वर फारुकी से लेकर कई टीवी सितारे भी भारत की जीत का जश्न मनाते नजार आए। आइए टाइम की इस रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।

भारत-पाकिस्तान के मैच खत्म होने के बाद ही यूट्यूबर मुनव्वर फारुकी ने अपने इंस्टाग्राम पर टीवी सक्रीन की तस्वीर साझा कर लिखा "क्या मैच था।" इसके अलावा गुरमीत चौधरी भी अपनी खुशी जाहीर करने में पीछे नहीं रहे उन्होंने एक्स पर लिखा "इंडिया, इंडिया, इंडिया"।" इसी के साथ तलाक की अफवाहों के बीच दलजीत कौर ने भी इंस्टाग्राम पर विराट कोहली की तस्वीर साझा कर लिखा "आप जहां भी जाते हैं, भारतीय भावना आपके साथ रहती है।"

भारत-पाकिस्तान का टी-20 मैच कल अमेरिका में खेला गया था। पाकिस्तान ने टॉस जीत कर बोलिंग का चुनाव किया और बदले में भारत में 119 रन बनाए। लेकिन भारत की घाटक गेंदबाजी में पाकिस्तान को 113 रन पर रोक दिया। जसप्रीत बुमराह मैच के स्टार साबित हुए थे उन्होंने 4 ओवर में 14 रन देखर 3 विकेट अपने नाम किए थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

श्वाति मिश्रा author

स्वाती मिश्रा, टाइम्स नाउ नवभारत में बतौर कॉपी राइटर अगस्त 2023 से जुड़ी हुई हैं। इससे पहले वह रेडियो मिर्ची में और उससे पहले एक यूएस-आधारित संस्थान न्...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited