होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

BB 16: गौतम विग के सपोर्ट में आईं गौहर खान, करण जौहर के बर्ताव पर हुईं बुरी तरह नाराज

bigg boss 16: बिग बॉस-16 के होस्ट करण जौहर का गौतम और सौंदर्या को लेकर कहना है कि यह नकली लग रहा था क्योंकि उनमें से एक ने माइक पहन रखा था जब वे अपनी प्राइवेट चैट करने के लिए बाथरूम गए थे।

Gautam Vig and Gauahar KhanGautam Vig and Gauahar KhanGautam Vig and Gauahar Khan

Gautam Vig and Gauahar Khan

bigg boss 16 Update: बिग बॉस 16 के दर्शक सोशल मीडिया पर शिकायत कर रहे हैं कि पूरा वीकेंड का वार गौतम विग और सौंदर्या शर्मा की लव स्टोरी को डेडीकेट था। मान्या सिंह ने दावा किया कि शो में कप्तान बनने के बाद सौंदर्या शर्मा ने गौतम विग से चिपके रहने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि सौंदर्या, एमसी स्टेन और शालीन भनोट के भी करीब हैं। करण जौहर ने गौतम विग से पूछा कि क्या वह वास्तव में सौंदर्या शर्मा के लिए कुछ फील करते हैं या यह शो के लिए है? इतना ही नहीं करण जौहर ने गौतम विग को चेतावनी देते हुए ये भी कहा कि फैंस को यह जबरदस्ती लव एंगल पसंद नहीं आ रहा था और वे अकेले खेल सकते हैं। इसी के बाद से गौतम को काफी बुरा लगा।

करण जौहर ने गौतम विग को लगाई फटकार, सपोर्ट में आईं गौहर खान

बिग बॉस-16 के होस्ट करण जौहर ने कहा कि यह नकली लग रहा था क्योंकि उनमें से एक ने माइक पहन रखा था जब वे अपनी प्राइवेट चैट करने के लिए बाथरूम गए थे। लेकिन कई दर्शकों को यह महसूस हो रहा है कि गौतम विग पर करण ने गलत तरीके से बर्ताव किया है। फैन्स को लग रहा है कि यह टीना दत्ता और शालीन भनोट को बढ़ावा देने के लिए किया जा सकता है, जो अंकित गुप्ता और प्रियंका चाहर चौधरी के बाद शो में दूसरी जोड़ी हैं। अब गौहर खान ने इस बात पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और करण जौहर से बर्ताव पर सवाल उठाए हैं।

End Of Feed