Gauahar Khan ने क्यूट अदांज में किया प्रेग्नेंसी का ऐलान, Zaid Darbar जल्द बनेंगे पिता
Gauahar Khan is pregnant: अदाकारा गौहर खान (Gauahar Khan) ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को जानकारी दी है कि वो जल्द ही जैद दरबार (Zaid Darbar) के बच्चे की मां बनने वाली हैं। गौहर खान ने इंस्टाग्राम पर एक क्यूट वीडियो शेयर करके फैंस को यह खुशखबरी दी है। इस वक्त लोग गौहर खान को लगातार बधाई भरे मैसेज कर रहे हैं।
Gauahar Khan ने क्यूट अदांज में किया प्रेग्नेंसी का ऐलान
करीबी लोग और फैंस दे रहे हैं गौहर खान-जैद दरबार को बधाई
गौहर खान ने जब से ये क्यूट वीडियो इंटरनेट पर शेयर किया है, तब से ही उनके करीबी लोग और फैंस बधाई दे रहे हैं। फैंस गौहर खान के लिए खुश हैं कि वो जिंदगी में एक नई जिम्मेदारी संभालने वाली हैं। अगर गौहर खान के साथी कलाकारों की बात करें तो कृति खरबंदा, सोफी चौधरी, माही विज, श्वेता पंडित और युविका चौधरी ने सोशल मीडिया के जरिए उन्हें बधाई दी है।
2 साल पहले गौहर खान-जैद दरबार ने की थी शादी
गौहर खान ने 2 साल पहले जैद दरबार (Zaid Darbar) संग शादी रचाई थी। शादी के बाद से गौहर खान और जैद दरबार लोगों की निगाहों में बने हुए हैं। गौहर खान और जैद दरबार सोशल मीडिया पर अपने क्यूट डांसिंग वीडियोज और फोटोज शेयर करते रहते हैं, जिन्हें खूब प्यार मिलता है। इन तस्वीरों और फोटोज पर लोग जमकर कमेंट करते हैं। गौहर खान और जैद दरबार साथ में खूब हॉलीडे पर भी जाते हैं। कुछ वक्त पहले इन्होंने अपने हॉलीडे की पिक्स फैंस के साथ शेयर की थीं, जिन्हें काफी पसंद किया गया था। गौहर खान और जैद दरबार की जोड़ी को लोग काफी पसंद करते हैं और इस पर खूब प्यार बरसाते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें
सूर्या-बॉबी देओल की कांगुवा को ऑस्कर 2025 में मिली एंट्री, 323 ग्लोबल फिल्मों को टक्कर देते हुए लिस्ट में मारी बाजी
Dhoom 4 का इंतजार हुआ खत्म!! YRF के ऑफिस पहुंचे रणबीर कपूर
Anupamaa: अनुपमा के समधी-समधन बन एंट्री मारेंगे ये दो कलाकार, प्रेम की असलियत लाएंगे सामने
कार्तिक आर्यन की आशिकी 3 हुई डब्बे में बंद, तृप्ति डिमरी ने अचानक किया किनारा
'अनुपमा' की लुढ़कती टीआरपी पर राजन शाही ने तोड़ी चुप्पी, एक बार फिर से करेंगे शो में बदलाव
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited