Bigg Boss 16: शालीन भनोट और एमसी स्टैन के झगड़े पर भड़के गौहर खान से लेकर राहुल वैद्य तक, जानें किस ने क्या कहा..

Bigg Boss 16: बिग बॉस के घर में एक बार फिर एमसी स्टैन, शिव ठाकरे और शालीन भनोट के बीच बहुत बड़ा झगड़ा हुआ। एमसी स्टैन और शालीन का झगड़ा हाथापाई तक पहुंच गया। इस झगड़े पर अब बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट्स ने ट्वीट कर अपनी राय दी है।

gauahar khan and rahul vadiya (credit pic: instagram)

Bigg Boss 16: बिग बॉस के घर में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। घर में एमसी स्टैन (MC Stan) और शालीन भनोट (Shalin Bhanot) के बीच बहुत बड़ा झगड़ा हो गया। दोनों की लड़ाई हाथापाई तक पहुंच गई। इस शो को फैंस के साथ - साथ कई सेलेब्स भी बारीकी से फॉलो करते हैं। इतना ही नहीं, वो घर के हर मुद्दे पर अपनी राय रखते हैं। एमसी स्टैन और शालीन के झगड़े पर गौहर खान (Gauhar Khan), उर्वशी ढोलकिया, देवोलीना भट्टाचार्या, राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) ने रिएक्ट किया है

संबंधित खबरें

गौहर खान और राहुल वैद्य बिग बॉस का लगभग हर एपिसोड देखते हैं। खुद बिग बॉस ने भी एमसी स्टैन और शालीन भनोट के झगड़े पर दोनों को अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के लिए क्लास लगाई। गौहर खान ने शिव के खिलाफ ट्वीट करते हुए लिखा, शिव ने जानबूझकर शालीन को आकर धक्का दिया और गला पकड़ने की कोशिश की। क्या शिव को बाहर नहीं होना चाहिए? शालीन ने कुछ गलत नहीं किया। उसे एमसी स्टैन ने बिना किसी कारण के गाली दी। उसी भाषा बहुत खराब है। ये पूरा ग्रुप बुली करने वालों का है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed