अनुज कपाड़िया ने रियल लाइफ पत्नी संग मनाया बर्थडे, मुंह ताकती रह गईं 'अनुपमा'

Anupama Actor gaurav khanna 41th birthday : गौरव खन्ना को विश करते हुए रुपाली गांगुली ने भी एक खास पोस्ट शेयर किया है। रुपाली ने लिखा- 'एंटरटेनमेंट के इस अजब-गजब लेकिन नॉन स्टॉप बंडल को जन्मदिन की बहुत सारी शुभकामनाएं। बिना इस अनुज कपाड़िया के अनुपमा क्या करती और बिना तुम्हारी हायपर एक्टिविटी के मैं क्या करती।'

अनुज कपाड़िया ने रियल लाइफ पत्नी संग मनाया बर्थडे, मुंह ताकती रह गईं 'अनुपमा'

Gaurav Khanna 41th Birthday : टीवी के सबसे पॉपुलर शो 'अनुपमा' में अनुज कपाड़िया का रोल निभाने वाले गौरव खन्ना 41 साल के हो चुके हैं। रविवार को गौरव ने अनुपमा फैमिली की बजाय अपना 41वां बर्थडे घर में ही सेलिब्रेट किया और इस खास दिन को उन्होंने पत्नी के साथ बिताया। गौरव खन्ना ने अपने इंस्टाग्राम पर बर्थडे की फोटोज शेयर की हैं जिसमें वो रियल लाइफ पत्नी अकांक्षा के साथ लिप लॉक करते दिख रहे हैं। गौरव के बर्थडे पर अकांक्षा ने एक खास नोट भी लिखा है।

एक्ट्रेस ने लिखा- 'मैं आपको हैप्पी बर्थडे विश कर रही हूं जैसा कि पूरी दुनिया आपको कर रही है। साल दर साल आपको उम्रदराज होना चाहिए लेकिन आप नहीं हो रहे हैं। आप कैसे एक उम्र पर अटक गए हैं? क्या आप उम्रदराज दिखने की कोशिश करेंगे? हैप्पी बर्थडे हैंडसम... मेरी पसंदीदा तकिया, बॉडीवियर और एटीएम मशीन..।' गौरव और अकांक्षा की रोमांटिक फोटोज को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं। दोनों की खूबसूरत जोड़ी को लेकर कई सारे प्यार कमेंट्स फैन्स कर रहे हैं।

इधर गौरव खन्ना को विश करते हुए अनुपमा का रोल प्ले करने वालीं रुपाली गांगुली ने भी एक खास पोस्ट शेयर किया है। रुपाली ने लिखा- 'एंटरटेनमेंट के इस अजब-गजब लेकिन नॉन स्टॉप बंडल को जन्मदिन की बहुत सारी शुभकामनाएं। बिना इस अनुज कपाड़िया के अनुपमा क्या करती और बिना तुम्हारी हायपर एक्टिविटी के मैं क्या करती। दुआ करूंगी कि तुम्हारा ये पागलपन जारी रहे और सभी को खुशियां बांटता रहे। तुम्हें ढेर सारी खुशियां, स्वास्थ्य और वो सब कुछ मिले जिसकी तुमने ईश्वर से दुआ की है। धूम मचाते रहो और बहुत खुश रहो।

राजन शाही ने भी किया अनुज कपाड़िया को विश

अनुपमा के मेकर रंजन शाही ने भी अनुज कपाड़िया के नाम से घर-घर में मशहूर हो चुके गौरव खन्ना को बर्थडे विश किया है। रंजन शाही ने लिखा- 'हैप्पी बर्थडे गौरव। अनुपमा में तुम्हारे साथ यह सफर बहुत खूबसूरत रहा है। दर्शकों के लिए अनुज का किरदार पॉजिटिविटी और सकारात्मकता का प्रतीक है। तुम अपने किरदार को उम्मीदों से परे ले गए। जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं...।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवांगी चौहान author

शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited