अनुज कपाड़िया ने रियल लाइफ पत्नी संग मनाया बर्थडे, मुंह ताकती रह गईं 'अनुपमा'

Anupama Actor gaurav khanna 41th birthday : गौरव खन्ना को विश करते हुए रुपाली गांगुली ने भी एक खास पोस्ट शेयर किया है। रुपाली ने लिखा- 'एंटरटेनमेंट के इस अजब-गजब लेकिन नॉन स्टॉप बंडल को जन्मदिन की बहुत सारी शुभकामनाएं। बिना इस अनुज कपाड़िया के अनुपमा क्या करती और बिना तुम्हारी हायपर एक्टिविटी के मैं क्या करती।'

Gaurav Khanna 41th Birthday : टीवी के सबसे पॉपुलर शो 'अनुपमा' में अनुज कपाड़िया का रोल निभाने वाले गौरव खन्ना 41 साल के हो चुके हैं। रविवार को गौरव ने अनुपमा फैमिली की बजाय अपना 41वां बर्थडे घर में ही सेलिब्रेट किया और इस खास दिन को उन्होंने पत्नी के साथ बिताया। गौरव खन्ना ने अपने इंस्टाग्राम पर बर्थडे की फोटोज शेयर की हैं जिसमें वो रियल लाइफ पत्नी अकांक्षा के साथ लिप लॉक करते दिख रहे हैं। गौरव के बर्थडे पर अकांक्षा ने एक खास नोट भी लिखा है।

एक्ट्रेस ने लिखा- 'मैं आपको हैप्पी बर्थडे विश कर रही हूं जैसा कि पूरी दुनिया आपको कर रही है। साल दर साल आपको उम्रदराज होना चाहिए लेकिन आप नहीं हो रहे हैं। आप कैसे एक उम्र पर अटक गए हैं? क्या आप उम्रदराज दिखने की कोशिश करेंगे? हैप्पी बर्थडे हैंडसम... मेरी पसंदीदा तकिया, बॉडीवियर और एटीएम मशीन..।' गौरव और अकांक्षा की रोमांटिक फोटोज को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं। दोनों की खूबसूरत जोड़ी को लेकर कई सारे प्यार कमेंट्स फैन्स कर रहे हैं।

End Of Feed