Anupamaa के बाद Gaurav Khanna के हाथ लगा ये बड़ा शो, बावर्ची बन देंगे रूपाली गांगुली को टक्कर

Gaurav Khanna New Show After Anupamaa: सीरियल अनुपमा को अलविदा कहकर गौरव खन्ना की झोली में एक बड़ा शो आ गिरा है। अब अनुपमा की तरह बावर्ची बन गौरव खन्ना टीवी की दुनिया में गदर काटने वाले हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में जानिए क्या है ये पूरी खबर।

Gaurav Khanna in Celebrity Master Chef

Gaurav Khanna in Celebrity Master Chef

Gaurav Khanna New Show After Anupamaa: टीवी इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर गौरव खन्ना इन दिनों दर्शकों की स्क्रीन्स से गायब नजर आ रहे थे। कुछ समय पहले ही एक्टर ने सीरियल अनुपमा को अचानक से अलविदा कह दिया था जिसे सुन दर्शकों के पैरों तले जमीन खिसक गई थी। अनुपमा और अनुज टीवी दुनिया की बेस्ट जोड़ी में से एक थी। ऐसे में फैंस गौरव को नए शो में देखने का इंतजार कर रहे थे लेकिन अब लगता है यह इंतेजार खत्म हुआ। खबर मिली है कि गौरव खन्ना अनुपमा एक बाद अब बड़े अपकमिंग रियलिटी शो में नजर आएंगे।

अनुपमा के बाद इस शो में नजर आएंगे गौरव खन्ना

अनुपमा (Anupamaa) को छोड़ने के बाद गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) के हाथ एक बड़ा रियलिटी शो हाथ लगा है। यह शो कोई और नहीं बल्कि सोनी टीवी का अपकमिंग रियलिटी शो सेलेब्रिटी मास्टर शेफ है। इस शो में टीवी के तमाम सितारे बावर्ची बन लोगों का मनोरंजन करेंगे जिसे फराह खान होस्ट करेंगी। जज के रूप में विकास खन्ना और रणवीर बरार नजर आएंगे जो खुद नामी शेफ हैं। अनुज कपाड़िया के बाद गौरव खन्ना बावर्ची बन लोगों का फिल जीतने में कामयाब होने यह कुछ समय में पता चल ही जाएगा। गौरव खन्ना को वापिस टीवी पर देखने के लिए फैंस अब उत्सुक हैं।

सेलिब्रिटी शेफ में नजर आ सकते हैं ये टीवी स्टार्स

बता दें सोनी टीवी का अपकमिंग शो विदेशों में होने वाले 'सेलिब्रिटी शेफ' की कॉपी है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस शो में गौरव खन्ना के साथ-साथ तेजस्वी प्रकाश, दीपिका कक्कड़, राजीव अदातिया, चंदन प्रभाकर, जैसे तमाम टीवी स्टार्स नजर आने वाले हैं। अब देखना दिलचस्प होगा की यह शो कैसे दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

खुशबू डोगरा author

दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited