बिल्ली को फेंकने पर Gaurav Khanna की पत्नी Akanksha Chamola ने ट्रोलर्स को दिया जवाब, कहा 'वीडियो स्क्रीपटेड था'...
Akanksha Chamola on Viral Kitty Video: टीवी एक्टर गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) की पत्नी आकांक्षा चमोला ने सोशल मीडिया पर बिल्ली के संग वीडियो पोस्ट किया था। ऐसे में लोगो ने एक्ट्रेस को बिल्ली फेंक देने पर खूब ट्रोल किया जिसपर अब खुद आकांक्षा नत ट्रोलर्स को जवाब दिया है।
Akanksha Chamola on Viral Kitty Video
Akanksha Chamola on Viral Kitty Video: अनुपमा सीरियल में अनुज का किरदार निभा रहे गौरव खन्ना की पत्नी आकांक्षा चमोला सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक रील शेयर की थी जिसमें वह एक बिल्ली के साथ मस्ती कर रही थीं। इस वीडियो में उन्होंने बिल्ली के तंग करने पर नीचे फेंक दिया जिसके बाद एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर लोगों ने लताड़ लगाना शुरू कर दी। एक यूजर ने कमेन्ट करते हुए लिखा कि यह बहुत घिनौना है कि कोई मासूम आवाज़हीन आत्मा के साथ ऐसा कैसे कर सकता है, सिर्फ़ ध्यान आकर्षित करने के लिए, दावा करते हुए। ऐसे में अब सभी को खुद आकांक्षा ने मुंह तोड़ जवाब दिया है।
गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) की पत्नी आकांक्षा चमोला (Akanksha Chamola) ने कहा कि वह वीडियो एक स्क्रिप्टेड था और यह सिर्फ एक मनोरंजक उद्देश्य के लिए था। मुझे नहीं पता कि यह कंट्रोवर्सी क्यूँ बनाई जा रही है? इसके अलावा, बिल्ली नीचे नहीं गिरी। बिल्लियाँ सामान्य रूप से नहीं गिरती हैं। वे बहुत सक्रिय हैं। मेरा बिल्ली भी अलमारी से नीचे कूद गई। हालांकि मैंने वीडियो पोस्ट करने के तुरंत बाद टिप्पणियाँ पढ़ना शुरू कर दिया। लोगों ने मुझसे कहा कि जानवरों के साथ दुर्व्यवहार अपने चरम पर है और कुछ लोग इसे गलत तरीके से ले सकते हैं।
एक्ट्रेस आगे कहती हैं कि झे लगता है कि जानवरों को इधर-उधर फेंकना ठीक है और वे इसे अपमानजनक तरीके से कर सकते हैं, यह सिर्फ इतना है कि वीडियो उस तरह से सामने नहीं आया जैसी मुझे उम्मीद थी। इसी कंट्रोवर्सी के बीच कविता कौशिक ने भी आकांक्षा चमोला का समर्थ कर उन्हे ऐनमल लवर बताया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें
'SSMB29': महेश बाबू की 1000 करोड़ी फिल्म में हुई प्रियंका चोपड़ा की एंट्री? एसएस राजामौली का क्या है मास्टर प्लान!
Pushpa 2 में विलेन बने Tarak Ponnappa की लोगों ने की Krunal Pandya से तुलना, एक्टर ने कहा-'मुझे दुख हुआ...'
India Economic Conclave 2024: विक्रांत मेस्सी ने इस बड़ी वजह से की थी रिटायरमेंट की अनाउंसमेंट, बोले- 'अगले दिन PM मोदी से मिलना था...'
India Economic Conclave 2024: विक्रांत मेस्सी ने Nepotism को बताया बकवास, पत्नी के पैर छूने पर भी दी सफाई
Bigg Boss 18: विवियन डीसेना का हौसला बढ़ाने पहली बार TV पर कदम रखेंगी पत्नी नौरान अली, घरवालों की बजाएंगी बैंड
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited