Anupama: तोशु उर्फ Gaurav Sharma ने छीनी सुधांशु पांडे की जगह, शाह हाउस का मुखिया बन बटोर रहे हैं TRP
Gaurav Sharma talks about Toshu role in Anupama: रूपाली गांगुली के शो अनुपमा में तोशु उर्फ गौरव शर्मा उनके बेटे की भूमिका निभाते हैं। अब एक मीडिया से बात करते हुए गौरव शर्मा ने खुलासा किया है कि तोशु के किरदार को सुधांशु पांडे के जाने के बाद निभाना कितना मुश्किल है। आइए देखते हैं।

Gaurav Sharma talks about Toshu role in Anupama
Gaurav Sharma talks about Toshu role in Anupama: राजन शाही का शो अनुपमा इस हफ्ते भी टीआरपी लिस्ट में टॉप पर बना हुआ है। वनराज शाह का किरदार निभाने वाले सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) के शो से अलविदा कहने के बावजूद इसकी पॉपुलैरिटी में कोई कमी नहीं आई है। वनराज के किरदार को पूरा करने के लिए मेकर्स कहानी में नया मोड़ ले आए हैं। बता दें कि अनुपमा के वर्तमान ट्रैक की बागडोर अचानक से तोशु का किरदार निभाने वाले गौरव शर्मा (Gaurav Sharma) के हाथों आ गई है। शो में तोशु ने जीते-जी अपने बाप का अंतिम संस्कार कर दिया है और शाह हाउस का मुखिया बन सब पर हुकुम चला रहा है। अब इस बीच रिपोर्ट सामने आ रही है जिसमें गौरव शर्मा ने अपने तोशु के किरदार पर बात की है। आइए इस रिपोर्ट पर नजर डालते हैं।
इंडिया फोरम से बात करते हुए गौरव शर्मा (Gaurav Sharma) ने अपने किरदार के बारे मे बात की साथ ही शो में आए नए ट्विस्ट को लेकर भी बताया। गौरव शर्मा ने कहा "तोशु से हम ये सब बिल्कुल एक्सपेक्ट कर सकते थे। वह हमेशा से मौकापरस्त रहा है। उसने जैसे ही पापा कहीं चले गए हैं उसने तुरंत शाह हाउस की मुखिया की गद्दी अपने नाम कर ली है। गौरव शर्मा ने आगे कहा "यह अपने आप में एक बड़ा चैलेंज है। सुधांशु सर बहुत अच्छे अभिनेता हैं और वह सालों से वनराज का किरदार अदा कर रहे थे। लेकिन मेकर्स का कहानी में ये नया मोड़ लाना काफी अच्छा है।
अनुपमा सीरियल में गौरव शर्मा इस समय अनुपमा-वनराज के बड़े बेटे तोशु का किरदार निभा रहे हैं। शो में वह एक अड़ियल, बत्तमीज अपनी मर्जी का मालिक बेटा बना हुआ है। अब वनराज के किरदार में नए एक्टर की एंट्री से कहानी में क्या मोड़ आता है ये देखना दिलचस्प होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

स्वाती मिश्रा, टाइम्स नाउ नवभारत में बतौर कॉपी राइटर अगस्त 2023 से जुड़ी हुई हैं। इससे पहले वह रेडियो मिर्ची में और उससे पहले एक यूएस-आधारित संस्थान न्...और देखें

No Entry 2: दिलजीत दोसांझ ने छोड़ी वरुण धवन-अर्जुन की कॉमेडी फिल्म!! सामने आई वजह

RRR 2: क्या Jr NTR और Ram Charan के साथ ट्रिपल आर 2 बनाएंगे राजामौली? डायरेक्टर ने दिया ये जवाब

YRKKH: लीप से पहले मौत की नींद सोएगा ये शख्स, सेट से आई वायरल तस्वीर से मिला हिंट?

Vihaan Samat को डेट कर रही हैं Radhika Madan !! एक-दूसरे का हाथ थामे देख फैन्स ने लगाए कयास

Bhool Chuk Maaf: ओटीटी नहीं सिनेमाघरों ही दस्तक देगी राजकुमार राव-वामिका गब्बी की फिल्म, जानिए नई तारीख
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited