GHKKPM SPOILER: सवि भेजेगी ईशान को जेल की सलाखों के पीछे, ईशा की हालत हुई बुरी

GHKKPM 5 September Spoiler: भाविका शर्मा और शक्ति अरोड़ा स्टारर सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलता है। टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में जानिए की सीरियल में आज क्या बड़ा धमाका होने वाला है।

GHKKPM 5 September Spoiler: भाविका शर्मा और शक्ति अरोड़ा स्टारर सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलता है। टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में जानिए की सीरियल में आज क्या बड़ा धमाका होने वाला है।

GHKKPM 5 September Spoiler: भाविका शर्मा, शक्ति अरोड़ा और सुमित सिंह स्टारर सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी लीप के बाद मजेदार होती जा रही है। स्टार प्लस के सीरियल में भाविका शर्मा और शक्ति अरोड़ा (Shakti Arora) की जबरदस्त एक्टिंग ने दर्शकों को बांधे हुआ है। सीरियल के पिछले एपिसोड में दिखाया जाता है कि सवि को ईशा की कॉलेज के लिए बनाई हुई फाइल मिल जाती है, जिसकी वजह से वो फैसला करती है की वो भोसले परिवार को जेल पहुंचा कर रहेगी। टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में पढ़िए की सीरियल में आज क्या होने वाला है।

संबंधित खबरें

सवि ने दिया पुलिस को सबूत

सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai KisiKey Pyaar Meiin) शुरुआत में दिखाया जाएगा की सवि सबूत के तौर पर पुलिस वालों के साथ भोसले निवास पहुंच जाएगी। वो पूरा सच पुलिस के सामने लाकर रख देगी की कैसे इस फाइल की वजह से भोसले परिवार ने ईशा को मौत के मुंह में फेंक दिया है। ऐसे में पुलिस राव साहब को पुलिस स्टेशन चलने के लिए बोलेंगे लेकिन सारा इल्जाम ईशान अपने सिर ले लेगा। यह देख यशवंत पुलिस वालों को धमकी भी देगा की वो एक बड़े कमिश्नर को जानता है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed