GHKKPM Spoiler : क्‍या सत्‍या और सई करेंगे शादी, विराट का क्या होगा हाल ,जानें कैसा रहेगा गुम है किसी के प्‍यार का अगला मोड़

GHKKPM Spoiler full episode 29 March 2023 : गुम है किसी के प्‍यार में नाटक की कहानी अब नया मोड़ लेने वाली है केस जीतने पर सई और विराट खुश हैं। जहां विराट सई को फिर से पाना चाहता है वहीं कहानी मे एक नया मोड़ भी शुरू हो रहा है। आने वाले एपिसोड में सत्‍या सई को फिर से उसका करियर शुरू करने में मदद करेगा।

GHKKPM 29 March 2023 spoiler

GHKKPM Spoiler full episode 29 March 2023 : गुम है किसी के प्‍यार में नाटक की कहानी अब नया मोड़ लेने वाली है केस जीतने पर सई और विराट खुश हैं। जहां विराट सई को फिर से पाना चाहता है वहीं कहानी मे एक नया मोड़ भी शुरू हो रहा है। कहानी के नए करेक्‍टर सत्‍या सई को निर्दोश शाबित कर देता है और आने वाले एपिसोड में सत्‍या सई को फिर से उसका करियर शुरू करने में मदद करेगा। जहां सई सत्‍या को उसका पहला प्‍यार भुलाने में मदद करेगी वहीं विराट सई से अपने प्‍यार का इजहार करेगा।

संबंधित खबरें

गुम है किसी के प्‍यार की कहानी में हाई वोल्टेज ड्रामा होने के बाद अब सई की लाइफ में थोड़ी शांति आई है । केस जीतने पर सई बहुत खुश है विराट भी अपनी खुशी साफ दिखा रहा है। वहीं विराट मन ही मन सई से प्‍यार कर रहा है । लेकिन क्‍या विराट पाखी को तलाक देकर सई से दोबारा शादी करेगा ? आगे आने वाले एपिसोड में विराट अपने प्‍यार का इजहार कर सकता है ।वहीं डॉक्टर सत्‍या सई का साथ देगा और उसे दोबारा से अपना करियर शुरू करने में मदद करेगा।

संबंधित खबरें

घर छोड़ देगी पाखी?

संबंधित खबरें
End Of Feed