GHKKPM Weekly Spoiler: क्या सई-विराट के लिए पीछे हटेगी पाखी, सीरियल में होने वाली है इस हैंडसम हंक की नई एंट्री
GHKKPM Weekly Spoiler: इन दिनों विराट और सई की जिंदगी में उथल- पुथल चल रही है। सई की बेटी सवी किडनैप हो जाएगी। क्या समय रहते विराट सवी को बचा पाएगा।
GHKKPM Weekly Spoiler
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin weekly spoiler : गुम है किसी के प्यार में स्टार प्लस का पॉपुलर शो है। शो में इन दिनों धमाकेदार ट्रैक चल रहा है। विराट और पाखी की जिंदगी में सई वापस आ चुकी हैं। सई के वापस आने से विराट बिल्कुल भी खुश नहीं है। इतना ही नहीं, वो सई से भी कहता है कि तुम मेरे परिवार से दूर रहना। सई विराट को जवाब देते हुए कहती हैं कि मैं भी भगवान से यही प्रार्थना करती हूं कि मैं तुमसे कभी न दोबारा मिलू। लेकिन किस्मत दोनों को बार- बार एक- दूसके के सामने लेकर आती है। शो में अपकमिंग एपिसोड में सई की मुश्किलें और बढ़ने वाली है। संबंधित खबरें
विराट सई से सवी को वेडिंग एनीवर्सरी पार्टी में भेजने के लिए कहता है। लेकिन सई ऐसा करने से मना कर देती हैं। वो कहती हैं मुझे लगता है कि हमें प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को अलग रखना चाहिए। बाद में पाखी कहती हैं कि सवी विनायक की बेस्ट फ्रेंड है। क्या तुम विनायक के लिए इतना नहीं कर सकती हो। सई विनायक के खातिर सवी को पार्टी में भेजन के लिए तैयार हो जाती है। इस बीच सई सवी के चिलाने की आवाज सुनती हैं। उसे लगता है कि सवी शायद पार्टी में चली गई हैं, लेकिन उसकी बेटी का किडनैप हो गया। संबंधित खबरें
क्या सवी के लिए साथ आएंगे विराट और सईसंबंधित खबरें
सई विराट के घर पहुंचती हैं, जहां वो पाखी और विराट को साथ में केक काटते हुए देखती हैं। ये सब देखकर सई काफी दुखी हो जाती हैं। क्या समय रहते बेटी को बचा पाएगे सई और विराट।संबंधित खबरें
शो में होगी नए हैंडसम हंक की एंट्रीसंबंधित खबरें
शो में सई के अपोजिट नए किरदार की एंट्री होगी। क्या इस नए किरदार के आने से सई और विराट की जिंदगी में बड़ा बदलाव आएगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, नई एंट्री में कोई और नहीं, इशक में मरजावां एक्टर राहुल सुधीर नजर आएंगे। अभी तक चैनल की तरफ से कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited