Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mein Spoiler: काकू की आंखों में धूल झोंकर घर से भागेगी सवि, शो में आएगा धमाकेदार ट्विस्ट

Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mein 10th July Episode: टीवी शो गुम है किसी के प्यार में काकू हर हालत में सवि की शादी करवानी चाहती हैं। वो नहीं चाहती हैं कि सवि अपने मां की तरह बने। सवि अपने सपनों को पूरा करने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है।

Ghkkpm Spoiler (credit pic: instagram)

Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mein 10th July Episode: स्टार प्लस के पॉपुलर शो गुम है किसी के प्यार में मेकर्स धमाकेदार ट्विस्ट लेकेर आने वाले हैं। शो में विराट और सई के जाने के बाद सवि बिल्कुल अकेले पड़ गई है। वो अपने सपनों को पूरा करना चाहती है। लेकिन काकू उसकी शादी करवाना चाहती है। वो नहीं चाहती हैं सवि अपनी पढ़ाई पूरी करें। काकू सवि को कमरे में बंद कर देती है और कहती है कि जब तक लड़के वाले नहीं आ जाते। तुम इस कमरे से नहीं निकल सकती हूं।

संबंधित खबरें

ये भी पढ़ें- Bigg Boss Ott 2: जिया शंकर और अविनाश की दोस्ती में आई दरार,घर में फूट-फूट कर रोई एक्ट्रेस

संबंधित खबरें

सवि से मिलने के ईशा मैम उसके घर आती है। लेकिन काकू ईशा मैम को खरी खोटी सुनाती है। ईशा मैम काकू की बातों का बुरा नहीं मानती है। लेकिन सवि को ये सब बर्दाशत नहीं होता है। सवि काकू से कहती है कि आप मेरी गुरु से इस तरह से बात नहीं कर सकती हैं। आज मैं जो भी उनकी वजह से हूं।

संबंधित खबरें
End Of Feed