Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mein 16th February, 2023 Full Episode: पाखी की हरकत को देखकर विराट का फूटा गुस्सा, सई की वजह से आई रिश्ते में दरार

Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mein 16th February, 2023 Full Episode: गुम है किसी के प्यार में सई, विराट और पाखी की जिंदगी में उथल -पुथल चल रही हैं। विराट सई की मदद नहीं कर पाने से खुद को बेबस महसूस कर रहा है। वहीं, पाखी की हरकतो को देखते हुए अपने गुस्से पर काबू नहीं रख पाता है।

ghum hai kisi ke pyaar mein (Credit pic: instagram)

Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mein 16th February, 2023 Full Episode: स्टार प्लस के पॉपुलर शो 'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mein) फैमिली ड्रामा चल रहा है। पाखी की वजह से विनायक सई से नफरत करता है। सई इस बात को जानने के बाद काफी दुखी है, उसे समझ नहीं आ रहा है कि वो अपने बेटे के प्यार और भरोस को दोबारा कैसे जीते। सई अपने दिल का दर्द विराट को बताती है। विराट सबकुछ जानकर भी चुप रहता है। उससे सई की हालत देखी नहीं जाती है। वो सई को भरोसा दिलाता है कि विनायक की गलतफहमी को दूर करने में मदद करेगा।

संबंधित खबरें

विराट पाखी को खरी- खोटी सुनाते हुए कहता है कि तुमने मुझसे पूछा था कि मैं किस तरह का बाप हूं। लेकिन मैं तुमसे पूछना चाहता हूं कि तुम कैसी मां हो। अपने ही बेटी के मन में सई के खिलाफ जहर भर रही हो। तुमने विनायक को जादुगरनी वाली कहानी सुनाई जिसके बाद से वो सई को जादूगरनी समझता है। तुमने उस दिन भी गुस्से में विनायक को सारी सच्चाई बताई थी। इस बात से विनायक अभी तक ऊभर नहीं पाया है।

संबंधित खबरें

पाखी और विराट में हुआ झगड़ा

संबंधित खबरें
End Of Feed