Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mein Spoiler: सत्या खोलेगा सई संग अपनी शादी का सच, विराट की जान पर मंडराया खतरा
Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mein 16th June 2023 full Episode: स्टार प्लस का पॉपुलर शो गुम है किसी के प्यार में मेकर्स धमाकेदार ट्विस्ट लेकर आने वाले हैं। सई और विराट की मौत के बाद सवि और विनायक बड़े हो जाएंगे। काकू विराट की मौत का जिम्मेदार सई को मानती हैं और इसका गुस्सा वो सवि पर निकालती है।
Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mein (credit pic: instagram)
ये भी पढ़ें- KKK 13 में वाइल्ड कार्ड एंट्री लेगे फैसल शेख, रोहित शेट्टी के खतरों का करेंगे सामना
इस बात को सुनकर सत्या सोचने लगता है कि जिंदगी भर वो अपने माता- पिता के प्यार के लिए तरसरता रहा हूं। सवि के साथ ऐसा नहीं होने दूंगा। सत्या सई और विराट को एक करने का प्लान बनाता है। विराट काकू पर गुस्सा होता है कि आप मेरी बेटी के साथ इस तरह के माइंड गेम मत खेलना। सवि की वजह से विराट काकू को खरी- खोटी सुनाती है। काकू को लगता है कि सवि अपनी मां की तरह है। सिर्फ विराट ही नहीं अश्विनी भी काकू से नाराज होती है।
विराट के सामने आया सत्या और सई की शादी का सच
सत्या विराट को बताता है कि सई आज भी उसी से प्यार करती हैं। दोनों की शादी बस नाम की है। सई मुझसे प्यार नहीं करती हैं। मैं सई को जबरदस्ती के रिश्ते में बांधकर नहीं रखना चाहता हूं। दूसरी तरफ जेल में बंद रमाकांत विराट के खिलाफ साजिश रचता है। वो विराट को मारने की कोशिश करता है।
मेकर्स शो में जल्द जेनरेशन लीप लाने वाले है। शो में सई और विराट का एक्सीडेंट हो जाएगा। इस एक्सीडेंट में दोनों की मौत हो जाएगी। सई और विराट की मौत के बाद काकू सवि और विनायक की परवरिश करेगी। काकू को लगेगा कि सवि बिल्कु अपनी मां की तरह है। काकू विराट की मौत के लिए सई को जिम्मेदार मानती है जिसकी वजह से वो सवि से नफरत करती है। वहीं, विनायक को सभी खुशियां मिली है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें
Nayanthara Mohanlal के साथ काम करने के वक्त हो गईं थी गुस्से से लाल! एक्ट्रेस ने कहा-'मेरे अंदर केवल डर...'
Samantha Ruth Prabhu ने अपने एक्स जेठ Rana Daggubati को ऐसी दी जन्मदिन की बधाई, कहा-'हमेशा आपकी फैन...'
Bigg Boss 18 Finale Date Out: घटिया TRP के कारण जल्दबाजी में शो खत्म करेंगे मेकर्स, इस दिन घोषित करेंगे विजेता
Amitabh Bachchan के जिगर के टुकड़े को रेखा ने लगाया गले, वीडियो देख लोग बोले- 'जया बच्चन को मिर्ची लगी..'
Suriya के साथ 20 सालों बाद फिर से ऑनस्क्रीन नजर आएंगी तृषा, मेकर्स ने फैन्स को दी खुशखबरी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited