Ghum Hai Kisi ke Pyaar Mein 18 January, 2023 Full Episode: सई की जाल में फंसा विराट, सामने आया वीणू का सच

Ghum Hai Kisi ke Pyaar Mein 18 January, 2023 Full Episode: गुम है किसी के प्यार में विराट ने सई के सामने अपने बेटे वीणू के सच का खुलासा। वीणू की सच्चाई जानकर सई की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। क्या पत्रलेखा की वजह से सई और विराट में आएगी दूरी।

sairat

Ghum Hai Kisi ke pyaar mein (credit pic: social media)

Ghum Hai Kisi ke Pyaar Mein 18 January, 2023 Full Episode: स्टार प्लस के पॉपुलर शो गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai kisi ke Pyarr Mein) आज का एपिसोड काफी इमोशनल होने वाला है। चौहाण परिवार में विनायक का क्राफ्ट देखकर सभी घरवाले बेहद खुश होते हैं। शिवानी कहती हैं तुम दिन काफी आगे जाओगे। पाखी विनायक से स्कूल कॉम्पटीशन में हिस्सा लेने के लिए कहती हैं। सई वीणू के लिए पूजा रखने के लिए कहती हैं। भवानी देवी एक बार फिर सई पर वीणू की मौत का आरोप लगाती हैं और कहती है कि वीणू की पुण्यतिथि पर उसकी आत्मा की शांति के लिए पूजा रखेंगे। अश्विनी भवानी से कहती हैं कि आप कभी भी विनायक को गोद लेने से खुश नहीं है। भवानी कहती हैं कि उस दुर्घटना के बाद से हमारे घर में कुछ भी अच्छा नहीं हो रहा है। हमें वीणू के लिए पूजा रखनी चाहिए। भवानी मोहित से कहती हैं कि तुम्हें करिश्मा को लेकर इतना परेशान होने की जरूरत नहीं है।

मोहित घरवालों से करिश्मा के मिसकैरेज की बात को छिपाने का फैसला करता है, क्योंकि वो घर में कोई और नाटक नहीं चाहता है। विराट घर में सुनता है कि सई वीणू की आत्मा की शांति के लिए पूजा रखेगी। वो हर हालत में उसे रोकना चाहता है। मंदिर में विराट सई को बताता है कि हमारा बच्चा जिंदा है।

विराट ने सई को बताया वीणू का सच

सई कहती हैं कि मैं जानती हूं कि हमारा बच्चा जिंदा है और मैंने उसकी लंबी उम्र के लिए पूजा रखी है। दोनों खुशी से एक- दूसरे क गले लगाते हैं। तभी जगप्रताप आकर कहता है कि विराट तुम खुद वीणू की सच्चाई को बता दो। विराट सई को बताता है कि वीणू ही हमारा बेटा विनायक है। सई को विनायक के साथ बिताए हुए पल याद आते हैं। वो विराट से कहती हैं कि जब आपको पता था तो ये सच क्यों छुपाया आपने? विराट कहता है कि मैंने ये सब पाखी के लिए किया था। उसकी हालत देखकर मुझे जो सही लगा वो किया। अपकमिंग एपिसोड में सई विराट को विनायक की सच्चाई बताने के लिए 72 घंटे का समय देती हैं। विराट को पता चलेगा कि विनायक और पाखी मिसिंग है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited