Ghum Hai Kisi ke Pyaar Mein 18 January, 2023 Full Episode: सई की जाल में फंसा विराट, सामने आया वीणू का सच

Ghum Hai Kisi ke Pyaar Mein 18 January, 2023 Full Episode: गुम है किसी के प्यार में विराट ने सई के सामने अपने बेटे वीणू के सच का खुलासा। वीणू की सच्चाई जानकर सई की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। क्या पत्रलेखा की वजह से सई और विराट में आएगी दूरी।

Ghum Hai Kisi ke pyaar mein (credit pic: social media)

Ghum Hai Kisi ke Pyaar Mein 18 January, 2023 Full Episode: स्टार प्लस के पॉपुलर शो गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai kisi ke Pyarr Mein) आज का एपिसोड काफी इमोशनल होने वाला है। चौहाण परिवार में विनायक का क्राफ्ट देखकर सभी घरवाले बेहद खुश होते हैं। शिवानी कहती हैं तुम दिन काफी आगे जाओगे। पाखी विनायक से स्कूल कॉम्पटीशन में हिस्सा लेने के लिए कहती हैं। सई वीणू के लिए पूजा रखने के लिए कहती हैं। भवानी देवी एक बार फिर सई पर वीणू की मौत का आरोप लगाती हैं और कहती है कि वीणू की पुण्यतिथि पर उसकी आत्मा की शांति के लिए पूजा रखेंगे। अश्विनी भवानी से कहती हैं कि आप कभी भी विनायक को गोद लेने से खुश नहीं है। भवानी कहती हैं कि उस दुर्घटना के बाद से हमारे घर में कुछ भी अच्छा नहीं हो रहा है। हमें वीणू के लिए पूजा रखनी चाहिए। भवानी मोहित से कहती हैं कि तुम्हें करिश्मा को लेकर इतना परेशान होने की जरूरत नहीं है।

संबंधित खबरें

मोहित घरवालों से करिश्मा के मिसकैरेज की बात को छिपाने का फैसला करता है, क्योंकि वो घर में कोई और नाटक नहीं चाहता है। विराट घर में सुनता है कि सई वीणू की आत्मा की शांति के लिए पूजा रखेगी। वो हर हालत में उसे रोकना चाहता है। मंदिर में विराट सई को बताता है कि हमारा बच्चा जिंदा है।

संबंधित खबरें

विराट ने सई को बताया वीणू का सच

संबंधित खबरें
End Of Feed