GHKKPM Spoiler Alert: सई को पाने के लिए विराट करेगा घिनौनी हरकत, परिवार के पैरों तले खिसकेगी जमीन

Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mein 20th April Full Episode 2023: टीवी शो गुम है किसी के प्यार में मेकर्स आए दिन ट्विस्ट और टर्न्स लेकर आते हैं। विराट का सई को लेकर पागलपन देखकर पूरा परिवार परेशान है। सई भी विराट की हरकतों से काफी परेशान गई है। उससे समझ नहीं आ रहा है कि विराट को कैसे समझाए?

Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mein ( credit pic: instagram)

Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mein 20th April Full Episode 2023: नील भट्ट (Neil Bhatt), ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) और आयशा सिंह (Aayesha Singh) के शो गुम है किसी के प्यार में धमाकेदार ट्विस्ट आने वाला है। शो में विराट का पागलपन देखकर सई के साथ- साथ पूरा परिवार परेशान है। विराट सई को अपनी जिंदगी में लाने के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार है। विराट की इन हरकतों से पाखी और विनायक काफी दुखी है। विनायक सई के पास जाता है और कहता है कि मैं चाहता हूं कि आप मेरे मम्मी - पापा को साथ ले आए। सई विनायक से वादा करती हैं कि वो विराट और पाखी के बीच की गलतफहमियों को दूर करके रहेगी। सई अपने बेटे विनायक की वजह से विराट से दूर जाने का फैसला करती हैं।

वहीं, विराट इस बात को समझना नहीं चाहता है। सई विराट से दूर रहने के लिए मुंबई जाने का फैसला करती हैं। वो अपनी बेटी के साथ बस स्टैंड पर खड़ी होती है। तभी विराट वहां आ जाता है और कहता है कि तुम मुझे छोड़कर नहीं जा सकती हो। मेरी बेटी को भी दूर नहीं कर सकती हैं। सई मैं तुम्हारे साथ जिंदगी बिताना चाहता हूं। तुम समझती क्यों नहीं हो।

सवि को किडनैप करेगा विराट

End Of Feed